हाफ मैराथन के 21 किलोमीटर मुकाबले में रंजीत व किरन कुमारी अव्वल

नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नंगल इकाई के तत्वावधान में आयोजित हाफ मैराथन रविवार को संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 05:31 PM (IST)
हाफ मैराथन के 21 किलोमीटर मुकाबले में रंजीत व किरन कुमारी अव्वल
हाफ मैराथन के 21 किलोमीटर मुकाबले में रंजीत व किरन कुमारी अव्वल

सुभाष शर्मा, नंगल: नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नंगल इकाई के तत्वावधान में आयोजित हाफ मैराथन रविवार को संपन्न हो गई। तड़के 5.30 बजे शुरू हुई मैराथन के तीन ईवेंट में भाग लेने पहुंचे करीब 650 प्रतिभागियों का जोश देखते ही बन रहा था। एनएफएल स्टेडियम में पहुंचे प्रतिभागियों की 21 किलोमीटर लंबी हाफ मैराथन को एनएफएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीएन दत्त ने झडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। इसके बाद उन्होंने 10 किलोमीटर तथा पाच किलोमीटर के मैराथन को भी झडी दिखाकर मंच पर चल रहे कार्यक्त्रम में भाग लिया।

दिल्ली से आईं नीतू चावला के ग्रुप ने अपना प्रोग्राम पेश करके जहा प्रतिभागियों को वार्मअप किया, वहीं सभी को फिट रखने के मकसद से मैराथन जैसे इवेंटस के प्रति हर किसी को आकर्षण बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में एनएफएल के डायरेक्टर टेक्निकल निरलेप सिंह राय, उनकी पत्‍‌नी गुरशरन मान राय, जीएम एसके श्रीवास्तवा, सुमन श्रीवास्तवा, स्थानीय महाप्रबंधक राकेश मार्कन व उनकी पत्‍‌नी सुनीता मार्कन ने अव्वल प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा उपहार देकर प्रोत्साहित किया।

इससे पहले मैराथन के 21 किलोमीटर लंबे मुकाबले में 40 वर्ष से 59 वर्ष तक की महिलाओं के मुकाबलों में कमलजीत कौर, बलविंदर कौर, ईशा राणा, शिवानी शर्मा, अनमोल, किरन कुमारी, गुरमीत कौर, सुमिना चौहान, नीरू कक्कड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुषों के मुकाबलों में श्रवण कुमार, अभिषेक, संतोख सिंह, मलकीत सिंह, रंजीत कुमार, योगेश सैनी, मनजिंदर सिंह, कृष्ण कुमार, सर्वप्रीत सिंह, बलवंत सिंह, महेंद्र सिंह, उरमेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पाच किलोमीटर महिला मैराथन में अमृत कौर ने पहला, शिफाली देवी ने दूसरा व निधि सैनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। 60 आयु वर्ग के पुरुषों के मुकाबलों में मलकीत ग्रेवाल ने पहला, मंजीत सिंह ने दूसरा तथा एसएस चौहान ने तीसरा स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी