क्लब को दान किए 5100 रुपये

संवाद सहयोगी आनंदपुर साहिब आनंदपुर साहिब के साथ लगते कस्बे गंगूवाल में श्री रामलीला के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 04:10 AM (IST)
क्लब को दान किए 5100 रुपये
क्लब को दान किए 5100 रुपये

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: आनंदपुर साहिब के साथ लगते कस्बे गंगूवाल में श्री रामलीला के पहले दिन का उद्घाटन श्री नयना देवी मंदिर सेवा सोसायटी लुधियाना के अध्यक्ष बलवीर शर्मा, राज कुमार गोयल सचिव, रत्न कुमार लंगर इंचार्ज, नीरज कुमार, सचिन गुप्ता, रिकू वासूदेव तथा विपिन कुमार ने किया। श्री रामा ड्रामाटिक कमेटी गंगूवाल के चेयरमैन गोपाल शर्मा तथा अध्यक्ष लक्की कपिला ने बताया कि सोसायटी की तरफ से क्लब को 5100 रुपए दान में दिए गए। पहले दिन श्री राम लीला का पहला सीन श्रवण कुमार का महाराजा दशरथ के दरबार में आकर अपने माता-पिता की आंखों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का मंचन किया गया। इस मौके पवन कुमार चिटटू, राकेश कुमार भोला, हेमंत कुमार, सोनू, अजय शर्मा डायरेक्टर, बंटी कौंडल डायरेक्टर, अशोक कुमार स्टेज सेक्रेटरी, मांगी कपिला, राजेश कुमार, मोनू कनोजिया, जस्सी लाइट एंड साउंड आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी