हिमाचल पुलिस पर लगाया धक्केशाही का आरोप

पंजाब रोडवेज के चालक पर पिछले माह हुए एक हादसे में बिना वजह मामला दर्ज करने पर रोष जताया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 10:54 PM (IST)
हिमाचल पुलिस पर लगाया धक्केशाही का आरोप
हिमाचल पुलिस पर लगाया धक्केशाही का आरोप

जागरण संवाददाता, नंगल

पंजाब रोडवेज व पनबस वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने हिमाचल पुलिस के पंजाब रोडवेज के चालक पर पिछले माह हुए एक हादसे में बिना वजह मामला दर्ज करने पर रोष जताया गया है। वीरवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में रोडवेज के कर्मचारी नेता राम दयाल, हरपाल सिंह, सेवा सिंह व तलविंदर सिंह ने कहा कि हिमाचल पुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने किसी को बचाने के चक्कर में नाजायज तौर पर पंजाब रोडवेज के चालक पर पर्चा दर्ज किया है, जबकि पुलिस के पास इस बारे में कोई पुख्ता सबूत नहीं है। मात्र सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर ही हादसे के लिए रोडवेज के चालक को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों ने अपने स्तर पर घालूवाल जाकर जाच पड़ताल करपाया है कि हादसा 23 नवंबर को सुबह नौ बजे हुआ था, जबकि सुबह 8.50 मिनट पर बस नंगल डिपो में दाखिल हो चुकी थी। हादसे के अगले दिन विधायक सतपाल राययादा ने पुलिस चौकी का घेराव कर दबाव बनाया। इस वजह से ही पुलिस ने धक्केशाही से किसी व्यक्ति के बयान दर्ज कर चालक पर पर्चा दर्ज कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दर्ज पर्चा रद्द नहीं किया गया, तो पंजाब रोडवेज के सभी संगठन मिलकर जोरदार संघर्ष शुरू करेंगे। इस दौरान अमनदीप सिंह व नसीब सिंह इंस्पेक्टर ने बताया कि जिस सीसीटीवी फुटेज को हिमाचल पुलिस आधार बना रही है, वह हादसे की जगह से करीब पाच किलोमीटर दूर है, जबकि वहा से अधिक वाहन गुजरते हैं। उनके बारे में पुलिस कुछ भी बताने से मना कर रही है। हादसे के इतने दिनों बाद पुलिस नंगल डिपो से आकर बस को बिना कोई सबूत से ले गई है। इस कारण पंजाब रोडवेज को प्रतिदिन 15 से 20 हजार का नुकसान हो रहा है। इस दौरान अमरजीत सिंह बैंस , चेतन गर्ग, सुखजिंदर सिंह, सुभाष चंद्र, गुरचरण सिंह, सुखराज व गुरमीत सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी