आइईटी भद्दल कर्मियों के संघर्ष को करेंगे समर्थन: कामरेड तरलोचन

जागरण संवाददाता, रूपनगर : आइईटी कॉलेज इंप्लाइज यूनियन के संघर्ष कर रहे कर्मचारियों का स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 06 Aug 2017 03:00 AM (IST)
आइईटी भद्दल कर्मियों के संघर्ष को करेंगे समर्थन: कामरेड तरलोचन
आइईटी भद्दल कर्मियों के संघर्ष को करेंगे समर्थन: कामरेड तरलोचन

जागरण संवाददाता, रूपनगर : आइईटी कॉलेज इंप्लाइज यूनियन के संघर्ष कर रहे कर्मचारियों का संघर्ष शनिवार को भी जारी रहा। वहीं उनका स्वराज माजदा कांट्रेक्ट ड्राईवर यूनियन सीटू ने समर्थन किया है। इसको लेकर की गई बैठक में सर्वसम्मति से उनके संघर्ष को समर्थन का फैसला लिया गया। स्वराज माजदा कांट्रेक्ट ड्राइवर यूनियन के महासचिव कामरेड तरलोचन ¨सह ने कहा कि आइईटी कॉलेज भद्दल में काम करते वर्करों की यूनियन द्वारा लंबे समय से कॉलेज प्रबंधकों के जंगल राज के खिलाफ प्रबंधकों तथा प्रशासन को लिखित में निवेदन करने के बाद भी कॉलेज में श्रम कानून लागू नहीं किया गया। प्रबंधकों ने फरमान जारी करते हुए वर्करों को मोहाली पार्क की सफाई करने का आदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वर्करों द्वारा आने-जाने का किराया मांगने पर धक्केशाही करते हुए कॉलेज का गेट बंद कर दिया गया। वर्कर उसी दिन से धरने पर बैठे हैं। अब यह उनका संघर्ष 13वें दिन में प्रवेश कर गया है। कामरेड तरलोचन ¨सह ने कहा कि आइईटी कॉलेज इंप्लाइय यूनियन सीटू अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए जो भी संघर्ष की अगली रणनीति बनाएगी, उनकी यूनियन उसका पूरा साथ देगी। इस मौके सीटू के जिला प्रधान कामरेड गुरदेव ¨सह बागी मुख्यरूप से शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी