बड़वा में पानी नहीं, लोगों ने बोला हल्ला

नूरपुरबेदी नूरपुरबेदी ब्लॉक के गांव बड़वा के लोगों ने पेयजल समस्या के कारण रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द उनकी पेयजल संबंधी समस्याओं का समाधान न किया गया, तो वे सड़कों पर आकर प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:18 PM (IST)
बड़वा में पानी नहीं, लोगों ने बोला हल्ला
बड़वा में पानी नहीं, लोगों ने बोला हल्ला

संवाद सहय़ोगी, नूरपुरबेदी

नूरपुरबेदी ब्लॉक के गांव बड़वा के लोगों ने पेयजल समस्या के कारण रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द उनकी पेयजल संबंधी समस्याओं का समाधान न किया गया, तो वे सड़कों पर आकर प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे हलका विधायक रूपनगर अमरजीत ¨सह संदोआ ने कहा कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पेयजल सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह के साथ ठप पड़ी है। गांववासियों को गांव में पेयजल उपलब्ध न होने के कारण वे दूर-दूर से पानी लाने के लिए मजबूर हो रहे हैं तथा उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पास रोजाना क्षेत्रवासी पेयजल की किल्लत के संबंध में पेश आ रही समस्याओं को लेकर आते हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी गांववासियों की समस्या को दूर करने में अभी तक असफल सिद्ध हुए हैं। उन्होंने कैप्टन सरकार को प्रत्येक क्षेत्र में फेल करार देते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाएं और यदि वे स्वच्छ पानी नहीं दे सकते हैं तो इस्तीफा दें। इस दौरान गांववासियों ने बताया कि वे इस संबंध में एक बार नहीं कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करवा चुके हैं। इसके बावजूद उनकी समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण से आमजन की समस्याएं रोजाना बढ़ती ही जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में जल्द से जल्द पेयजल की समस्या को दूर नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में नूरपुरबेदी जल विभाग के दफ्तर तथा डिप्टी कमिश्नर रूपनगर के दफ्तर के समक्ष रोष प्रदर्शन करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन व पीएचई विभाग की होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से गांव बड़वा वाटर सप्लाई में तार खराब होने के कारण पेयजल सप्लाई ठप्प पड़ी हुई थी। लेकिन आज लोगों के सबर का बांध टूट गया तथा उन्होंने संबंधित विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे जल विभाग के जेई लक्ष्मी चंद ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मोटर की तार में खराबी आने के गांववासियों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा है। उन्होंने आज ही इस तार को ठीक करवाने तथा पेयजल सप्लाई चालू करवाने का भरोसा दिलाया।

chat bot
आपका साथी