पंचकूला में ऊर्जा संरक्षण पर किया जाएगा मंथन

हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के लिए तैयारिया शुरू कर दी गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 06:37 AM (IST)
पंचकूला में ऊर्जा संरक्षण पर किया जाएगा मंथन
पंचकूला में ऊर्जा संरक्षण पर किया जाएगा मंथन

जागरण संवाददाता, नंगल

भारत सरकार एवं ऊर्जा मंत्रालय की ओर से हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के लिए तैयारिया शुरू कर दी गई हैं। भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के चेयरमैन डीके शर्मा की देखरेख में इस बार भी पंचकूला में आयोजित होने वाले ऊर्जा संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्रतियोगिताओं के आयोजन की दिशा में टीमों ने कार्य शुरू कर दिया है। हरियाणा से पहुंची शिक्षण संस्थानों की टीम ने भाखड़ा बाध क्षेत्र में पहुंचकर ऊर्जा संरक्षण के लिए शुरू किए गए प्रयासों की समीक्षा की। ऐतिहासिक विश्रामगृह सतलुज सदन में पौधारोपण करते हुए टीमों के संयोजक प्रदीप मलिक तथा अन्य प्रतिनिधियों ने कहा कि इस बार ऊर्जा संरक्षण के मकसद से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में भी पहले की तरह लाखों प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। टीम के स्वागत में पहुंचे भाखड़ा बाध के डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज ने बताया कि पिछली बार आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा से 19 लाख, पंजाब से पांच लाख तथा यूटी चंडीगढ़ आदि से स्कूलों के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। हर वर्ष प्रभावी ढंग से आयोजित की जा रहे कार्यक्रम का मकसद भारत सरकार के ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को सफल बनाना है। उन्होंने बताया कि भाखड़ा बाध भ्रमण पर आई टीम ने विचार साझा करते हुए ऊर्जा की बचत की दिशा में चर्चा की है। निश्चित रूप से ऐसे प्रयास ही तैयार किए गए कार्यक्रमों को सफल बना सकते हैं। इस अवसर पर बीबीएमबी के उपमुख्य लेखाधिकारी केके कचोरिया, एडिशनल एस ई मनविंदर सिंह पाल के अलावा टीम में शामिल हरियाणा के विभिन्न शहरों हिसार, झज्जर, सिरसा, जींद, गुरुग्राम, करनाल, पलवल, पंचकूला आदि के शिक्षा व तकनीकी शिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु तथा अध्यापक भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी