पिता- पुत्र से मारपीट करने के आरोप में चार पर केस दर्ज

पुलिस ने पिता- पुत्र से मारपीट करने के आरोप तहत चार नौजवानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 09:26 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 09:26 PM (IST)
पिता- पुत्र से मारपीट करने के आरोप में चार पर केस दर्ज
पिता- पुत्र से मारपीट करने के आरोप में चार पर केस दर्ज

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: पुलिस ने पिता- पुत्र से मारपीट करने के आरोप तहत चार नौजवानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित स्वर्ण सिंह वासी गांव अबियाणा खुर्द ने नूरपुरबेदी पुलिस के पास दिए बयान में बताया कि वह अपने ट्रैक्टर सहित खेतों में बहाई करने के लिए खेतों में गया हुआ था। यहां उसका लड़का मनदीप सिंह उसके लिए चाय देकर गया। इस दौरान कुछ व्यक्तियों ने उसे रास्ते में घेर लिया और धमकियां देने लगे। उक्त धमकियों संबंधी मनदीप सिंह ने अपने पिता को जानकारी दी। इसके उपरांत वह उसे घर छोड़ने गया, तो रास्ते में खड़े व्यक्तियों से उसने मनदीप सिंह को घेरने संबंधी पूछा, तो उन्होंने दोनों से मारपीट की। पुलिस ने अमनजीत सिंह, रमन कुमार, राहुल कुमार और केशव पर मामला दर्ज कर लिया है। बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपटकर बाइक सवार फरार शहर के निकट वार्ड नंबर 12 में शुक्रवार तड़के छह बजे एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन झपट कर बाइक सवार दो युवक फरार हो गए। बता दें कि वीरवार सुबह भी पोलो राम सराय के निकट कमलेश रानी महिला के गले से करीब 84000 की कीमत वाली सोने की चेन को झपटकर बाइक सवार फरार हो गए थे। शुक्रवार को हुई वारदात के बारे में पीड़ित महिला सरला कुमारी निवासी एमपी कोठी ने बताया कि वह सुबह छह बजे के करीब अपने घर के बाहर खड़ी थी कि इतने में मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों में से एक ने उसके गले में पड़ी सोने की चेन झपट ली। उसने शोर भी मचाया, पर

झपटमार आनंदपुर साहिब की ओर भागने में सफल हो गए। चेन का वजन करीब डेढ़ तोले है। वहीं नंगल पुलिस की ओर से नियुक्त किए गए जाच अधिकारी एएसआइ तेजेंद्र सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अपराधिक तत्वों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जल्द झपटमारों को पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ ही नंगल थाना प्रभारी पवन चौधरी ने कहा है कि वीरवार व शुक्रवार को स्नैचिंग की हुई वारदातों के मद्देनजर पुलिस की चार पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, जो बिना नंबर वाले व संदिग्ध वाहनों की जांच करके आपराधिक तत्वों को पकड़ने के लिए मुस्तैद रहेंगी।

chat bot
आपका साथी