प्लास्टिक बैग रखने पर 15 के काटे चालान

कीरतपुर साहिब कीरतपुर साहिब में दुकानों व रेहड़ियों आदि पर प्लास्टिक कैरी बैग्स व डिस्पोजल सामान का प्रयोग को रोकने के लिए कीरतपुर साहिब में विशेष जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 09:30 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 09:30 PM (IST)
प्लास्टिक बैग रखने पर 15 के काटे चालान
प्लास्टिक बैग रखने पर 15 के काटे चालान

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब

कीरतपुर साहिब में दुकानों व रेहड़ियों आदि पर प्लास्टिक कैरी बैग्स व डिस्पोजल सामान का प्रयोग को रोकने के लिए कीरतपुर साहिब में विशेष जांच की गई। कार्यसाधक अफसर नगर पंचायत कीरतपुर साहिब की हिदायत पर सेनेटरी इंस्पेक्टर पितांबर दास की ओर से दफ्तरी स्टाफ के साथ मिलकर मौके पर ही प्लास्टिक कैरी बैग्स व डिपोजल सामान के 15 चालान काटे गए। दुकानदारों व रेहड़ी वालों से अपील की कि प्लास्टिक कैरी बैग्स व डिस्पोजल सामान का प्रयोग न किया जाए । इस मौके मनदीप ¨सह सीएफ, केशव ¨सह, अध्यापिका अन्नू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी