प्लेसमेंट कैंप में 32 उम्मीदवार नौकरी के लिए शॉर्ट लिस्ट

लड़कों की आइटीआइ में जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 10:59 PM (IST)
प्लेसमेंट कैंप में 32 उम्मीदवार नौकरी के लिए शॉर्ट लिस्ट
प्लेसमेंट कैंप में 32 उम्मीदवार नौकरी के लिए शॉर्ट लिस्ट

संवाद सहयोगी, रूपनगर

डीसी डॉ. सुमित जारंगल के दिशा- निर्देशों व एडीसी विकास अमरदीप सिंह गुजराल के नेतृत्व में लड़कों की आइटीआइ में जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने प्रिसिपल जसवंत सिंह के सहयोग से प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया।

इसमें बद्दी हिमाचल प्रदेश की अलाइंस कंपनी के प्रतिनिधियों ने दसवीं, 12वीं, आइटीआइ व डिप्लोमा पास बेरोजगार युवाओं के विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू लिए। इसमें 60 उम्मीदवारों ने भाग लिया। जिला रोजगार जेनरेशन एवं ट्रेनिग अफसर रविदरपाल सिंह ने बताया कि इंटरव्यू के बाद कंपनी ने 32 उम्मीदवारों को नौकरी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया। उन्होंने कहा कि जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो जिले के अंदर अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा रोजगार ब्यूरो में बेरोजगारों को जहां विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, वहीं उनके करियर के बारे भी काउंसलिग की जाती है। युवाओं व बेरोजगारों को समय- समय पर लगाए जाने वाले ऐसे प्लेसमेंट कैंप का लाभ उठाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी