पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की

शहर के वरुण देव मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर लोक कल्याण के लिए कामना की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 04:12 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 04:12 PM (IST)
पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की
पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की

जागरण संवाददाता, नंगल: शहर के वरुण देव मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर लोक कल्याण के लिए कामना की गई । हर माह आयोजित होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में गरीब नवाज ख्वाजा की पूजा अर्चना करने के बाद आयोजकों ने मंदिर के प्रधान अनिल राणा के नेतृत्व में ख्वाजा के चरणों में प्रार्थना करते हुए कहा कि इलाके पर सुख समृद्धि तथा समरसता का वातावरण लगातार बना रहे। पूजा अर्चना में आयोजकों ने सेवाओं को जारी रखकर समाज की बेहतरी के लिए योगदान देते रहने का संकल्प भी दोहराया। तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में लंगर का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में अश्विनी राणा, सुभाष कपिला अवतार सैनी, अनिल कुमार, विशाल, तरुण, अमन सैनी, विक्रम सैनी, ऋषभ कपिला, अनमोल गुप्ता आदि सहित वरुण देव के भक्तजनों ने शामिल होकर गुणगान किया। कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन की पालना करके किए गए कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर के प्रधान अनिल राणा ने बताया कि मंदिर में ही भगवान शंकर का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। महाशिवरात्रि पर्व पर प्रयास है कि मंदिर में मूर्तियों की प्रतिष्ठापना कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी