दिव्यांगों को भी दी जाएं उचित सुविधाएं: सतपाल

दिव्यांग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतपाल सिंह ने कहा कि वर्तमान में सभी राजसी पार्टियां वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर वोट की राजनीति में लगी हुई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 03:17 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 03:17 PM (IST)
दिव्यांगों को भी दी जाएं उचित सुविधाएं: सतपाल
दिव्यांगों को भी दी जाएं उचित सुविधाएं: सतपाल

संवाद सहयोगी, रूपनगर: दिव्यांग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतपाल सिंह ने कहा कि वर्तमान में सभी राजसी पार्टियां वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर वोट की राजनीति में लगी हुई हैं। हर कोई अपनी जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए वोटरों को भरमाने की पूरी कोशिश कर रहा है , लेकिन दुख इस बात का है कि कोई भी दिव्यांगों की भलाई के लिए बात नहीं कर रहा है। हर दिव्यांग अन्य वोटरों की तरह अपनी वोट डाल से सरकार बनाने में पूरा योगदान देता है, पर बड़ी शर्म की बात है कि इस वर्ग की चुनाव जीतने के बाद कोई भी सुध नहीं ली जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले चुनावों से पहले दिव्यांगों को पेंशन के रूप में 2500 रुपये मासिक देने का वादा किया था, लेकिन दिव्यांगों को अब भी मात्र 750 रुपये मासिक ही दिए जा रहे हैं। साल में एक बार दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल या व्हीलचेयर देने मात्र से उनकी जरूरतें पूरी नहीं होतीं। आजकल दिव्यांग भी अच्छे पढ़े-लिखे व उच्च सोच रखने वाले हैं, इसलिए सरकारों को चाहिए कि इन्हें भी रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने सहित बेहतर सुविधाएं दे, ताकि दिव्यांग भी अपना सुखी जीवन गुजार सकें।

chat bot
आपका साथी