फार्मेसी कॉलेज को दूसरी बार मिली बी-फार्मा कोर्स की मान्यता

रूपनगर रूपनगर के साथ लगते गांव बेला में स्थित अमर शहीद बाबा अजीत ¨सह जुझार ¨सह मेमोरियल कॉलेज आफ फार्मेसी को राज्य के पहले ऐसे कॉलेज के रूप में दूसरी बार नेशनल बोर्ड दिल्ली की तरफ से बी-फार्मा कोर्स के लिए मान्यता हासिल हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 09:38 PM (IST)
फार्मेसी कॉलेज को दूसरी बार मिली बी-फार्मा कोर्स की मान्यता
फार्मेसी कॉलेज को दूसरी बार मिली बी-फार्मा कोर्स की मान्यता

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर के साथ लगते गांव बेला में स्थित अमर शहीद बाबा अजीत ¨सह जुझार ¨सह मेमोरियल कॉलेज आफ फार्मेसी को राज्य के पहले ऐसे कॉलेज के रूप में दूसरी बार नेशनल बोर्ड दिल्ली की तरफ से बी-फार्मा कोर्स के लिए मान्यता हासिल हुई है। इस बात की पुष्टि करते संस्थान के निदेशक डॉ. सैलेश शर्मा ने बताया कि यह मान्यता नेशनल मान्यता बोर्ड दिल्ली के नए रूप वा¨शगटन एकोर्ड पर आधारित है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का गर्व है कि फार्मेसी कॉलेज बेला को उत्तर भारत में यह मान नए रूप में हासिल हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मान्यता के प्राप्त होने के बाद संस्था को नए नए प्रोजेक्टों के लिए आधुनिक मशीनों के साथ साथ रिसर्च वर्क व शिक्षा का आधुनिकीकरण सरकार द्वारा प्राप्त होने वाली ग्रांटों के द्वारा संभव हो जाएगा। इस मौके विशेष रूप से पहुंचे फार्मेसी कालेज प्रबंधकीय कमेटी के चेयरमैन कैप्टन एमपी ¨सह सहित अध्यक्ष डॉ. भाग ¨सह बोला, मैनेजर सुख¨वदर ¨सह विस्की, जग¨वदर ¨सह, द¨वदर ¨सह जटाणा तथा अन्य मेंबरों ने इस उपलब्धि का श्रेय फैकल्टी मेंबरों व कॉलेज के स्टाफ की लगन व मेहनत को देते हुए सभी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी