18 गांवों में 24 घंटे बिजली, फाल्ट होगा तुरंत दूर, आधुनिक होगा बिजली सप्लाई प्रबंध

देहात के डेढ़ दर्जन गांव जो अब तक बिजली सप्लाई में लो वोल्टेज और फाल्ट दूर होने में घंटे ही नहीं दो दो दिन लगने की दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 12:57 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 06:13 AM (IST)
18 गांवों में 24 घंटे बिजली, फाल्ट होगा तुरंत दूर, आधुनिक होगा बिजली सप्लाई प्रबंध
18 गांवों में 24 घंटे बिजली, फाल्ट होगा तुरंत दूर, आधुनिक होगा बिजली सप्लाई प्रबंध

भूपिदर कौर, घनौली : देहात के डेढ़ दर्जन गांव जो अब तक बिजली सप्लाई में लो वोल्टेज और फाल्ट दूर होने में घंटे ही नहीं दो दो दिन लगने की दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा। जी हां, माजरी अवानकोट से लकर डाढी तक पावरकाम 71 किलोमीटर नई बिजली की सप्लाई लाइन डाल रहा है। खास बात ये है कि गांव की आवश्यकता के मुताबिक नए ट्रांसफार्मर गांवों में रखे जा रहे हैं। ग्रामीण आबादी को 24 घंटे मुकम्मल वोल्टेज के साथ बिजली सप्लाई मिलेगी। शनिवार को इसका काम आरंभ हो गया। माजरी अवानकोट सरसा नदी के पास स्थित है और डाढी गांव कीरतपुर साहिब के पास लोहंड खड्ड के पास है। इस प्रोजेक्ट पर 4 करोड़ 91 लाख रुपये खर्च होना है और ये केंद्र की पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना के तहत ये काम हो रहा है।

बाक्सइन गांवों को होगा फायदामाजरी आलोवाल, कोटबाला, अवानकोट, हिम्मतपुर, आलोवाल, खरोटा, बेली, छोटी झक्खियां, हजारा, बल्ल, पृथीपुर बूंगा, बूंगा साहिब, बूंगा साहिब लोअर, हरदोनिमोह, हरदोनिमोह लोअर, अवानकोट लोअर, डाढी को नए ट्रांसफार्रमर और नई बिजली की लाइनें मिल जाएंगी। ये समस्या होगी हल

अब तक करीब 18 गांवों में बिजली की सप्लाई तो थी लेकिन गांवों की घरेलू बिजली सप्लाई के साथ खेतों की मोटरों की सप्लाई भी थी। मोटरों को दी जाने वाली सप्लाई को एपी कनेक्शन कहा जाता है। अधिकतर एरिया जंगल और दरिया में से होते हुए बिजली की सप्लाई जाती थी। फाल्ट पड़ने पर एक एक दो दो दिन या इससे भी ज्यादा फाल्ट ठीक होने में लग जाते थे। यही नहीं, पैडी सीजन में कम वोल्टेज से भी लोगों को दो चार होना पड़ता था। ढाई किलोमीटर लाइन पहले जंगल में थी, फाल्ट दूर करना था मुश्किल

पावरकाम के जूनियर इंजीनियर करमजीत सिंह ने बताया कि भरतगढ़ इलाके में ढाई किलोमीटर बिजली की लाइन जंगल में थी और वहां जाना आसान नहीं था। अब नई लाइन बाहर बाहर सड़कों पर पड़ने से फाल्ट दूर करना आसान हो जाएगा। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना के तहत माजरी अवानकोट गांव से लेकर डाढी गांव तक लगभग 71 किलोमीटर लंबी लाइन का निर्माण किया जा रहा है। इस पर 4.91 करोड़ की लागत आएगी। चार चार ट्रासंफार्मर रखे जाएंगे हरेक गांव में

सहायक इंजीनियर संचालन उप मंडल कीरतपुर साहिब प्रभात शर्मा ने बताया कि हर गांव में जरूरत मुताबिक चार चार नए ट्रांस्फार्मर रख जाएंगे और पुरानी तारों को बदलकर मोटी तारें डाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट का काम मुकम्मल हो जाने उपरांत इन गांवों के वासियों को बिजली की सप्लाई संबंधी कोई समस्या नहीं रहेगी। लोगों ने जताया आभार

लाइन का निर्माण के काम की शुरूआत मौके हाजिर गांव आसपुरा के पूर्व सरपंच गुरमीत सिंह, नंबरदार गुरमुख सिंह माजरी, नंबरदार राम कृष्ण, कुलदीप सिंह ने इन गांवों के लिए यह प्रोजैक्ट लाने संबंधी विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह का तह दिल से धन्यवाद किया।संवाद सूत्र, घनौली

chat bot
आपका साथी