भोले बाबा के भजनों से किया निहाल

संवाद सहयोगी, रूपनगर रूपनगर के अली मोहल्ला में स्थित प्राचीन शिव मंदिर से महाशिवरात्रि पर्व को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 07:10 PM (IST)
भोले बाबा के भजनों से किया निहाल
भोले बाबा के भजनों से किया निहाल

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर के अली मोहल्ला में स्थित प्राचीन शिव मंदिर से महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्री शिव शक्ति प्रभातफेरी सेवा समिति के नेतृत्व में निकाली जा रही प्रभातफेरियों के क्रम में आज 16 वें दिन की प्रभातफेरी का आगाज पूजा अर्चना के बाद भोले बाबा के जयघोषों के साथ हुआ।

इस मौके ध्वज वाहक राजू कथूरिया के नेतृत्व में चली प्रभातफेरी में शामिल श्रद्धालु दशमेश नगर के रास्ते एवं गुरूकुल पब्लिक स्कूल के पास सबसे पहले रमेश लाल के निवास पर पहुंचे जहां सुरजीत माही व अन्य गायकों ने भोले बाबा के भजनों व शिव विवाह का गायन करते हुए श्रद्धालुओं को निहाल कर दिया। यहां विभिन्न व्यंजनों वाले लंगर लगाए गए जबकि समिति के अध्यक्ष हर¨मदरपाल ¨सह वालिया भूंडी ने परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया जिसके बाद मंदिर पहुंच आरती उपरांत प्रभातफेरी को विश्राम दिया गया।

इस मौके ते¨जदर सैणी, सुरजीत माही, बबलु अग्रवाल, ध्रुव नारंग, सोमराज शर्मा, विजय नारंग, हर्ष कुमार, चंदन, ध्रुव नारंग, मोनू कुमार, दिनेश मनचंदा, पंकज, जसवंत कुमार, विशाल कुमार, वर्षा रानी, कमलजीत कौर, सिमरन, रीना शर्मा, गुरलीन कौर, हरजीत कौर, जीतो, बंसु मासी, आशु, रीना, बंसी मासी, गुरप्रीत कौर, रीना वालिया, प्रिया नारंग, कुलदीप कौर, मनीष कुमार, तुषार, बौबी धवन, रूचिका तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी