सेमिनार में बताया प्राथमिक चिकित्सा का महत्व

कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा देने संबंधी जागरूक करने के लिए एक सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 10:43 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:11 AM (IST)
सेमिनार में बताया प्राथमिक चिकित्सा का महत्व
सेमिनार में बताया प्राथमिक चिकित्सा का महत्व

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: उपमंडल के तहसील दफ्तर के हॉल में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा देने संबंधी जागरूक करने के लिए एक सेमिनार लगाया गया। इसमें तकनीकी माहिर गुरमोहन सिंह ने कर्मचारियों को फ‌र्स्ट एड संबंधी जरूरी कार्रवाई करने के बारे में बताया। उन्होंने उपमंडल मजिस्ट्रेट दफ्तर, तहसील दफ्तर, ब्लॉक विकास व पंचायत दफ्तर में कर्मचारियों को अचानक हुए हादसों के समय तुरंत प्राथमिक सेहत सहायता देने बारे जागरूक किया। इसके अलावा हार्ट अटैक, अधरंग व आग से झुलसने के समय तुरंत जरूरी सहायता देने बारे भी जानकारी दी। इस मौके एसडीएम आनंदपुर साहिब कन्नु गर्ग ने कहा कि अचानक घटे किसी हादसे या घटनाक्रम के साथ प्रभावित मनुष्य को तुरंत फ‌र्स्ट एड देने से उसकी जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि समय पर मिलने वाली उचित सहायता से जहां हम किसी की जान को बचा सकते हैं, वहीं अन्य होने वाले हादसों से भी समय पर बचा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी