20 ग्राम नशीले पाउडर के साथ युवक गिरफ्तार

सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ 20 ग्राम नशीला पाउडर रखने के आरोप में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 10:29 PM (IST)
20 ग्राम नशीले पाउडर के साथ युवक गिरफ्तार
20 ग्राम नशीले पाउडर के साथ युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रूपनगर : सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ 20 ग्राम नशीला पाउडर रखने के आरोप में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसआइ अमनदीप कंबोज ने बताया कि कि सहायक थानेदार बलवीर सिंह इंचार्ज स्पेशल ब्रांच रूपनगर अपनी टीम के साथ टी प्वाइंट बड़ी हवेली आइआइटी रोड नजदीक श्मशानघाट रूपनगर के पास गश्त पर थे। इसी बीच पुलिस को देख सामने से आ रहे एक व्यक्ति ने अपनी जेब में से एक लिफाफे को निकालकर फेंक दिया। जब लिफाफे की चेकिंग की, तो उसमें से 20 ग्राम भूरे रंग का नशीला पाउडर मिला। सिटी पुलिस ने आरोपित दिलेर सिंह निवासी हवेली थाना सिटी रूपनगर के खिलाफ केस दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी है। नशीली दवा की 26 शीशियों समेत दो काबू जागरण संवाददाता, रूपनगर: सिटी पुलिस ने दो व्यक्तियों को नशीली दवा की 26 शीशियों समेत गिरफ्तार किया है। एसआइ कृष्ण लाल ने बताया कि एएसआइ धर्मपाल जब एनसीसी स्कूल रूपनगर के पास गश्त पर थे, तो आरोपित एक्टिवा (पीबी 12 -जेड -6843) पर आए। आरोपितों ने पुलिस को देख एक लिफाफा फेंक दिया। इसके बाद उसकी चेकिंग करने पर उसमें से 26 नशीली दवा की शीशियां मिलीं। पुलिस ने रैलों खुर्द गांव के रहने वाले गुरजीत सिंह व छोटा खेड़ा रूपनगर के रहने वाले पारस शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कार सवार दो युवकों से 100 ग्राम हेरोइन बरामद जागरण टीम, रूपनगर-चमकौर साहिब : सीआइए स्टाफ रूपनगर की टीम ने चमकौर साहिब के गांव भोजेमाजरा पुल के पास नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो यवकों से100 ग्राम हेरोइन बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गुरजोत सिंह पुत्र सोहन सिंह वासी घड़ूआं जिला मोहाली और मनदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी रौणी कलां मोरिडा जिला रूपनगर के रूप में हुई। सीआइए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर अमरबीर सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात रूपनगर-नीलों मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान भोजेमाजरा की ओर से कार आई। जब कार को पुलिस ने जांच के लिए रोकना चाहा, तो चालक ने कार को भगाने की कोशिश की, जिसे कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया। पुलिस मुलाजिमों ने जब डैशबोर्ड की तलाशी ली, तो उसमें रखे एक लिफाफे में से 100 ग्राम हेरोइन मिली। इसके बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आरोपितों को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। अमरबीर सिंह ने बताया कि मनदीप सिंह पर पहले भी मोरिडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। मनदीप सिंह जमानत के बाद गुरजोत सिंह के साथ मिलकर पिछले सात माह से हेरोइन बेचने का करता थ। दोनों आरोपित होशियारपुर से हेरोइन खरीद कर लाते थे और मोरिडा सहित चमकौर साहिब, रूपनगर, खरड़ व घड़ूआं में इसे बेचते थे।

chat bot
आपका साथी