एंटी नारकोटिक्स सेल ने पकड़ा चिट्टा सप्लाई करने का आरोपित

एंटी नारकोटिक्स सेल ने चिट्टा बेचने के आरोप में दो युवकों में से एक युवक को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 10:45 PM (IST)
एंटी नारकोटिक्स सेल ने पकड़ा  चिट्टा सप्लाई करने का आरोपित
एंटी नारकोटिक्स सेल ने पकड़ा चिट्टा सप्लाई करने का आरोपित

जागरण संवाददाता, रूपनगर

एंटी नारकोटिक्स सेल रूपनगर ने विजया बैंक के समीप चिट्टा बेचने के आरोप में दो युवकों में से एक युवक को गिरफ्तार किया है। जब एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने आरोपित युवक को पकड़ा, तो मौके पर आसपास मार्केट के लोग भी एकत्र हो गए। लोगों ने शोर मचाया कि पुलिस ने मौके से नशा सप्लाई देने आए युवक को भगा दिया, जबकि दूसरे को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स सेल ने जिस आरोपित को गिरफ्तार किया है, वो लंबे समय से इस काम में जुटा हुआ है और चिट्टा खरीदने आने वालों को 500 से 1000 रुपये से ज्यादा नशा नहीं बेचता था। उधर, एक आरोपित को छोड़ने का मामला एसएसपी रूपनगर स्वपन शर्मा के पास पहुंचा तो और उन्होंने तुरंत मौके पर एसीपी रवि कुमार और सिटी रूपनगर के एसएचओ हरकीरत सिंह की टीम को भेजा। मौके पर एएसपी व एसएचओ ने विजया बैंक में सीसीटीवी कैमरे चेक किए। बाद में पत्रकारों से बातचीत में एएसपी रवि कुमार ने कहा कि उन्हें कोई भी आपत्तिजनक नहीं मिला, जिससे कहा जा सके कि पुलिस ने एक आरोपित को छोड़ दिया है। दूसरी तरफ, नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज राजपाल सिंह गिल ने कहा कि पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज करने के बाद उसकी पहचान स्पष्ट की जाएगी।

chat bot
आपका साथी