पुरानी पेंशन बहाली के लिए एनपीएस कर्मचारियों ने कैप्टन सरकार की अर्थी फूंकी

आनंदपुर साहिब के समूह एनपीएस कर्मचारियों द्वारा पंजाब सरकार की अर्थी फूंककर पुरानी पेंशन बहाल करवाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:58 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:58 AM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली के लिए एनपीएस कर्मचारियों ने कैप्टन सरकार की अर्थी फूंकी
पुरानी पेंशन बहाली के लिए एनपीएस कर्मचारियों ने कैप्टन सरकार की अर्थी फूंकी

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : आनंदपुर साहिब के समूह एनपीएस कर्मचारियों द्वारा पंजाब सरकार की अर्थी फूंककर पुरानी पेंशन बहाल करवाने की मांग की।

इस मौके पर राज्य सचिव प्रेम सिंह ठाकुर ने एनपीएस कर्मचारियों को संबोधित करते कहा कि पेंशन मुलाजिम का हक है। इसके बारे में भारत की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट भी मुलाजिमों के हक में फैसला सुना चुकी है। लेकिन केंद्र और राज्य सरकारों के कानों पर जूं नहीं सरक रही। इसलिए 2004 के बाद भर्ती हुए बिल्कुल पीएस के तहत आते मुलाजिमों में पंजाब सरकार के खिलाफ गुस्से में हैं। यूनियन नेता बलविदर सिंह ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अपने पुरानी पेंशन बहाली के चयन वादे से भाग रही है। यूनियन नेता सरबजीत सिंह ने कहा एक बार विधायक या सांसद चुने जाने के बाद सारी उम्र के लिए पेंशन का हकदार बन जाता है और सरकारें अपने विधायकों और सांसदों की पेंशन रातों-रात दुगनी कर लेती हैं जोकि गैर कानूनी है। यूनियन नेता हरभजन सिंह ने सरकार को यह भी चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अब भी एक लाख 82 हजार मुलाजिमों की इस मांग प्रति गंभीरता न दिखाई तो आने वाले दिनों में पंजाब भर में बड़े स्तर पर आंदोलन करके पटियाला में कैप्टन अमरिदर सिंह की कोठी की घेराबंदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मांगों के लिए कैप्टन सरकार अनदेखी कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर अमनदीप सिंह रत्न, हरपीत सिंह, मनजीत सिंह, प्रदीप कुमार, हरभजन सिंह, मनिदर सिंह, परमिदर सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी