एनसीसी अकादमी में दस दिवसीय प्रशिक्षण कैंप शुरू

पांच पंजाब बटालियन एनसीसी पटियाला का 122 वां दस दिवसीय सालाना कैंप शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 04:50 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 04:50 PM (IST)
एनसीसी अकादमी में दस दिवसीय प्रशिक्षण कैंप शुरू
एनसीसी अकादमी में दस दिवसीय प्रशिक्षण कैंप शुरू

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर की एनसीसी अकादमी एवं प्रशिक्षण स्कूल में शनिवार से पांच पंजाब बटालियन एनसीसी पटियाला का 122 वां दस दिवसीय सालाना कैंप शुरू हुआ। इसका उद्घाटन कर्नल नवजोत कंग ने किया। कैंप में राज्य के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के कैडेट्स भाग लेने पहुंचे हैं। कर्नल नवजोत कंग ने कैडेट्स को कैंप दौरान चलने वाले सांस्कृतिक प्रोग्राम सहित खेल मुकाबलों, पेंटिग मुकाबलों, फायरिग मुकाबलों, जागरूकता रैलियों, परेड, हथियारों के प्रशिक्षण, ड्रिल, पीटी, योगआदि के बारे विस्तृत रूप से समझाया। इस मौके लेफ्टिनेंट डॉ. जसविदर सिंह ने बताया कि दस दिवसीय कैंप को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सूबेदार मेजर सतपाल सिंह सहित सूबेदार रणबीर सिंह, सूबेदार एस कैनेडी, सूबेदार अवतार सिंह, नायब सूबेदार कैलाश, बीएचएम संजय कुमार, हवलदार सुखजिदर सिंह, सुरिदर व गुरलाल सिंह, तरविमदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनजीत मांझी आदि की तैनाती की गई है। इसके अलावा लेफ्टिनेंट जसविदर सिंह सहित सेकेंड अफसर जसविदर सिंह, केयर टेकर परगट सिंह, मंजू रानी, जसविदर कौर, बलविदर सिंह, परमजीत सिंह, हरविदर सिंह, अंकुश गोयल, संदीप सिंह आदि अलग से कैडेट्स का मार्गदर्शन करने के लिए तैनात किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी