पहले दिन 45 हजार ने नवाया माता के दर शीश

सिद्ध शक्तिपीठ श्री नयना देवी जी में श्रावण अष्टमी के नवरात्र धूमधाम से आरंभ हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 06:36 AM (IST)
पहले दिन 45 हजार ने नवाया माता के दर शीश
पहले दिन 45 हजार ने नवाया माता के दर शीश

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: वीरवार को दिनभर रुक- रुक कर पड़ी बारिश के बीच सिद्ध शक्तिपीठ श्री नयना देवी जी में श्रावण अष्टमी के नवरात्र धूमधाम से आरंभ हो गए। बुधवार-वीरवार मध्यरात्रि के बाद 1:45 बजे पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट पुजारी ने माता रानी के दर्शनों के लिए खोले। वीरवार सुबह से ही माता के दरबार में भक्त लंबी- लंबी कतारों में लगकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा में खड़े रहे। लगभग 20 बसों को इस मेले संगत की सुविधा के लिए चलाया गया है। मंदिर प्रशासन ने लगभग 87 लंगरों को लगाने की अनुमति दी। पिछली बार की तरह इस बार भी एलइडी के माध्यम से भी संगत को माता के दरबार के दर्शन करवाए जा रहे हैं। इसके लिए छह बड़ी एलइडी लगाई गई हैं। संगत की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में छह स्वास्थ्य उप केंद्र स्थापित किए गए हैं, जोकि 24 घंटे लगातार संगत की सेवा में रहेंगे। संगत की सुविधा के लिए छह सूचना केंद्र और दो पुलिस सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। 100 सीसीटीवी कैमरों से मेला क्षेत्र पर नजर पूरे मेला क्षेत्र को नौ सेक्टरों मे बांटा गया है, जबकि पूरे मेला क्षेत्र पर 100 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। 30 वॉकी-टॉकी की सहायता से हर सूचना उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ ही 1200 पुलिस कर्मचारी मेले में तैनात किए गए हैं। पहले नवरात्र पर नयना देवी विधानसभा हलके के भाजपा के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने भी माता के दरबार में माथा टेका।

chat bot
आपका साथी