बाल दिवस पर चाचा नेहरू को अर्पित किए श्रद्धासुमन

जागरण संवाददाता, नंगल : बाबू जगजीवन राम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित विशेष जरूरत वाले बच्च

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Nov 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 15 Nov 2017 03:01 AM (IST)
बाल दिवस पर चाचा नेहरू को अर्पित किए श्रद्धासुमन
बाल दिवस पर चाचा नेहरू को अर्पित किए श्रद्धासुमन

जागरण संवाददाता, नंगल : बाबू जगजीवन राम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित विशेष जरूरत वाले बच्चों के स्कूल में बाल दिवस को समर्पित कार्यक्रम संपन्न हो गया। चाचा नेहरू के जन्मदिवस को समर्पित बाल दिवस कार्यक्रम में भारतीय पुनर्वास परिषद की नॉर्थ जोनल कमेटी के चेयरमैन डॉ. केआर आर्य तथा डायरेक्टर प्रबंधन डॉ. शकुंतला आर्य ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पं. जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि नेहरू जी ने देश के लिए ऐसे कार्य किए हैं जिनकी बदौलत ही आज भाखड़ा बांध जैसी परियोजनाएं देश की तरक्की में अहम भूमिका निभा रही हैं। कार्यक्रम में मूक बधिर बच्चों के साथ मिल कर दिवस मनाए जाने के मौके पर बच्चों ने प्रोग्राम भी पेश किए। कोर्स कोऑडिनेटर नागेन्द्र प्रताप तथा प्रोग्रामर दवेन्द्र कुमार सहित मैनेजर एचआर रमन राणा, आशिमा, पूजा, प्रदीप कुमार, सर्वजीत, अंकुश आदि ने यह संकल्प लिया कि सभी देश की एकता व अखंडता के लिए सभी को अपराध व कुरीतियों से मुक्त कराने में अपना योगदान जारी रखेंगे।

chat bot
आपका साथी