श्री राम मंदिर में 18 लाख से बनने वाले हाल का काम शुरू

जागरण संवाददाता, नंगल : शहर के वार्ड 18 में पड़ते श्री राम मंदिर में नगर कौंसिल की ओर से 18 लाख की ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Mar 2019 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 08 Mar 2019 11:10 PM (IST)
श्री राम मंदिर में 18 लाख से बनने वाले हाल का काम शुरू
श्री राम मंदिर में 18 लाख से बनने वाले हाल का काम शुरू

जागरण संवाददाता, नंगल : शहर के वार्ड 18 में पड़ते श्री राम मंदिर में नगर कौंसिल की ओर से 18 लाख की लागत से बनाए जाने वाले हाल व कमरे का काम शुरू हो गया है। पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करते हुए यह भी घोषणा की है कि जल्द मंदिर के आगे खुले बहते गंदे नाले को ढांपने के लिए 28 लाख की लागत वाले प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा। बकायदा नाले पर पुल डालने के लिए कार्य योजना तैयार करने के मकसद से नगर कौंसिल को आदेश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि धर्म मार्ग पर चलकर ही हम समाज की बेहतरी कर सकते हैं। इसलिए सभी धार्मिक स्थानों के रखरखाव में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने श्रीराम मंदिर प्रबंध कमेटी की ओर से धर्म के प्रचार प्रसार के लिए किए जा रहे कायरें की सराहना करते हुए भविष्य में भी मदद जारी रखने का भरोसा दिलाया। इस दौरान मंदिर कमेटी ने स्पीकर को सिरोपा देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में नगर कौंसिल के चेयरमैन अशोक पुरी, नगर कौंसिल के ईओ मनजिंदर सिंह के अलावा ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष संजय साहनी, राकेश नैय्यर, नगर कौंसिल की वरिष्ठ उपप्रधान अनीता शर्मा, पार्षद अंजु बाला, रोजी रानी, इंदु बाला, राकेश मेहता, दीपक नंदा, भूषण भल्ला, लखबीर लक्की, विजय कौशल, प्रताप सैनी, अशोक राणा, अनिल राणा, राणा शमशेर सिंह, सरत मलिक, अशोक सैनी, डा. सोम दत्त पाठक, कपूर सिंह, विद्यासागर, श्री राम मंदिर के प्रधान खुशी राम, राम कमल यादव, बंसी लाल, संजय शर्मा, बद्री प्रसाद, रतिराम, रामनाथ यादव, भागीरथ, विजय बहादुर, राम कुमार, श्याम लाल, महेश, संभर लाल, राम हरक, राम चंद्र, रघुवीर प्रसाद, अनिल यादव, विक्त्रम प्रसाद, मदन मोहन शास्त्री, राजीव, मनोज कुमार केअलावा समाज सेवक इकबाल सिंह, परमजीत सिंह, इंटक नेता संजय कुमार आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी