संगत ने किया भगत रविदास की महिमा का गुणगान

श्री गुरु रविदास धार्मिक सभा ने मोहल्ला चंद्रगढ़ स्थित गुरुद्वारा भगत रविदास से नगर कीर्तन सजाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 11:20 PM (IST)
संगत ने किया भगत रविदास की महिमा का गुणगान
संगत ने किया भगत रविदास की महिमा का गुणगान

संवाद सहयोगी, रूपनगर

श्री गुरु रविदास धार्मिक सभा ने मोहल्ला चंद्रगढ़ स्थित गुरुद्वारा भगत रविदास से नगर कीर्तन सजाया गया। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में संगत ने भगत रविदास की पवित्र बाणी का गायन किया। नगर कीर्तन में फूलों से सजाई गई पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को सुशोभित किया गया था, जबकि रागी व ढाडी जत्थे भगत गुरु रविदास जी की पवित्र बाणी का गायन करते हुए संगतों को निहाल कर रहे थे। इस दौरान गुरुद्वारा हेड दरबार कोट पुराण टिब्बी साहिब के प्रमुख संत बाबा अवतार सिंह सहित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह सोलखियां की बीबी कमलजीत कौर, संत बाबा गुरचरण सिंह जी लंगरों वाले व बाबा हरदीप सिंह जी गुरुद्वारा बाबा सतनाम नंगल चौक वालों ने विशेष रूप से शिरकत की। नगर कीर्तन पुराने बस स्टैंड, सरहिद नहर के पुराने पुल, लहरी शाह मंदिर रोड, अस्पताल रोड, बेला चौक व मेन बाजार से गुजरता हुआ गुरुद्वारा भगत रविदास में समाप्त हुआ। इस मौके सभा के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक शमशेर सिंह राय व अध्यक्ष भाग सिंह ने बताया कि नौ फरवरी को सरहिद नहर के किनारे वाली रविदास धर्मशाला में मुख्य समागम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान सभा के उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सहित भुपिदर सिंह, कोषाध्यक्ष हरचरण सिंह, महासचिव राजिदर सिंह, सुखविदर सिंह, सुखदेव सिंह व गुरजीत सिंह आदि भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी