विधायक दिनेश चड्ढा ने नूरपुरबेदी के विभिन्न गांवों का दौरा किया

हलका रूपनगर के विधायक दिनेश चड्ढा ने क्षेत्र के गांव अपर बैंस का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 May 2022 05:13 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2022 05:13 PM (IST)
विधायक दिनेश चड्ढा ने नूरपुरबेदी के विभिन्न गांवों का दौरा किया
विधायक दिनेश चड्ढा ने नूरपुरबेदी के विभिन्न गांवों का दौरा किया

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी :

हलका रूपनगर के विधायक दिनेश चड्ढा ने क्षेत्र के गांव अपर बैंस, कलवां, डूमेवाल, चैहड़ मजारा व सस्कौर आदि गांवों का दौरा करके लोगों के साथ मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। सबसे पहले गांव अपर बैंस में चुनाव में जीत प्राप्त करने के बाद पहली बार पहुंचे विधायक चड्ढा का गांव वासियों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें गांव की मुश्किलें बताईं। विधायक चड्ढा ने कहा कि गांवों के कायाकल्प व सरकार द्वारा प्रदान की जा रही तमाम सुविधाएं प्रदान करने के लिए लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। गांव कलवां व डूमेवाल में संबोधित करते हुए विधायक चड्ढा ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बने हुए महज दो महीने का समय व्यतीत हुआ है और इस समय दौरान आप पार्टी की लीडरशिप ने काफी हद तक लोगों की समस्याओं को समझने का प्रयास किया है। जिनके हल के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं जिनके लिए पहली सरकारें हिम्मत नहीं दिखा सकीं। इसी के तहत सरकार द्वारा बजट और अन्य सरकारी योजनाएं बनाने के लिए लोगों के सुझाव लिए जा रहे हैं। जिससे लोगों को हर प्रकार की स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। गांव सस्कौर व चैहड़ मजारा में चड्ढा ने कहा कि आम आदमी की सरकार लोगों की सरकार है जो खुद आम लोगों द्वारा चलाई जा रही है। इसलिए क्षेत्र के युवाओं को अपील है कि वह गांवों के विकास और क्षेत्र की खुशहाली के लिए उनका साथ दें। जिससे एक टीम बना कर नई राजनीति की शुरुआत की जा सके। इससे पहले उक्त गांवों में पहुंचने पर लोगों ने विधायक चड्ढा का सम्मान किया और गांवों की समस्याओं के बारे में उन्हें मांगपत्र भेंट किए गए।

इस मौके पर तीर्थ राम, गुरविदर सिंह सस्कौर, गुरचरण सिंह, ऋषि उप्पल, महिदर बैंस, मनोज कुमार, बाबी, दविदर सिंह, हरमिदर सिंह बैंस, दीपक कुमार, कार्यालय सचिव नरिदर चाहल, सतनाम सिंह नागरा विशेष रूप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी