कोविड वार्ड का काम पूरा न होने पर उखड़े विधायक संदोआ

रूपनगर से हलका विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने सिविल अस्पताल सिघपुर का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:09 PM (IST)
कोविड वार्ड का काम पूरा न होने पर उखड़े विधायक संदोआ
कोविड वार्ड का काम पूरा न होने पर उखड़े विधायक संदोआ

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : रूपनगर से हलका विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने सिविल अस्पताल सिघपुर का दौरा किया। इस मौके उन्होंने जहां अस्पताल के एसएमओ विधान चंद से अस्पताल में चल रही अलग अलग सेवाओं की जानकारी प्राप्त की, वहीं अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए। इस मौके उन्होंने सिघपुर सरकारी अस्पताल में बनाए जाने वाले कोविड वार्ड का दौरा कर बीते एक साल से इस वार्ड के मुकम्मल न होने पर फोन पर वार्ड को बनाने वाले अधिकारियों के साथ बात करवार्ड के मुकम्मल न होने का कारण पूछा। संदोआ ने कहा कि उनको अलग- अलग गांवों से लोगों के फोन आ रहे थे कि सिघपुर अस्पताल में कोविड वार्ड में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही, जिस पर उन्होंने दौरा कर अस्पताल के एसएमओ को निर्देश दिए कि वार्ड को जल्द से जल्द मुकम्मल कर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएं, जिससे कोरोना पीड़ित मरीजों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर 108 एंबुलेंस को भी सिघपुर अस्पताल में पक्के तौर पर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएमओ डा विधान चंद ने बताया कि हलका विधायक की तरफ से जो उनको निर्देश जारी किए गए हैं, वह उस पर अमल कर अस्पताल में सुविधाओं को और बेहतर बनाएंगे। उन्होंने अस्पताल की अन्य समस्याओं के बारे में भी हलका विधायक को जानकारी दी। आम आदमी पार्टी द्वारा मोरिडा के वार्ड नंबर 13 में बिजली के बिल फूंके

मोरिडा में आज आम आदमी पार्टी हलका चमकौर साहिब द्वारा सीनियर नेता और डाक्टर विग के पंजाब उपप्रधान डा. दलजीत सिंह की अगुवाई में मोरिडा के वार्ड नंबर 13 में बिजली के बिल फूंक कर कैप्टन सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस मौके डा. चरनजीत सिंह ने कहा कि कैप्टन सरकार झूठी कसमें खाकर सत्ता में आई थी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा नौजवानों को रोजगार देने, किसानों के कर्जे माफ करने और बेरोजगारी भत्ता देने के वायदों को पूरा नहीं कर सकी।

chat bot
आपका साथी