शिक्षा स्तर व खेलों को लेकर 56 स्कूलों के अध्यापकों से चर्चा

ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अफसर कमलजीत सिंह भल्लड़ी की अध्यक्षता में मीटिंग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 06:33 AM (IST)
शिक्षा स्तर व खेलों को लेकर 56 स्कूलों के अध्यापकों से चर्चा
शिक्षा स्तर व खेलों को लेकर 56 स्कूलों के अध्यापकों से चर्चा

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब : कीरतपुर साहिब में 56 स्कूलों की बैठक ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अफसर कमलजीत सिंह भल्लड़ी की अध्यक्षता में सरकारी प्राइमरी स्कूल कीरतपुर साहिब में की गई। ब्लॉक में नए शामिल हुए स्कूलों के अध्यापकों के साथ शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने और ब्लॉक स्तरीय खेलों संबंधी विचार-विमर्श किया गया।

कमलजीत सिंह भल्लड़ी ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय खेल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कीरतपुर साहिब के ग्राऊंड में करवाई जाएंगी जिस के लिए कमेटियां गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि इन खेलों में ब्लॉक के 56 स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। इस मौके ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अफसर कमलजीत सिंह भल्लड़ी से अलावा दीदार सिंह, मनजीत कौर , अमरजीत कौर, शमशेर कौर, सुरिदर सिंह, मनजीत सिंह मावी, सुरिदर सिंह भटनागर, जसकरन सिंह, कुलवंत सिंह, चरनजीत सिंह, रुपिदर सिंह, परविदर सिंह, मनजीत सिंह, वरिदर सिंह, राजिदर सिंह, मनिदर सिंह, लखविदर सिंह, प्रेम कुमार ठाकुर, रणजीत सिंह, बलविदर सिंह, मोनिका रानी, जशनजोत सिंह, हरप्रीत कौर, कृष्णा कुमारी, अृमतपाल सिंह, चरनजीत सिंह, बड़ी संख्या में अध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी