आशा वर्कर्स मांगों के लिए 14 जुलाई को बनाएंगी आंदोलन की रूपरेखा

रूपनगर में सीटू से संबंधित आशा वर्कर एवं फैसिलिटेटर यूनियन की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 10:38 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 10:38 PM (IST)
आशा वर्कर्स मांगों के लिए 14 जुलाई को बनाएंगी आंदोलन की रूपरेखा
आशा वर्कर्स मांगों के लिए 14 जुलाई को बनाएंगी आंदोलन की रूपरेखा

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर में सीटू से संबंधित आशा वर्कर एवं फैसिलिटेटर यूनियन की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता यूनियन की जिला उपाध्यक्ष अमरजीत कौर ने की जबकि बैठक में प्रदेश महासचिव रणजीत कौर ने विशेष रूप से शिरकत की। इस दौरान आशा वर्करों की मांगों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिले के सारे ब्लाकों से यूनियन की पदाधिकारी शामिल हुई।

रणजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आशा वर्करों का मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य भर की आशा वर्कर मामूली मेहनताने पर काम करने को मजबूर हैं जबकि हरियाणा सहित अन्य पड़ोसी राज्यों में वहां की सरकारों के द्वारा आशा वर्करों के भत्ते फिक्स किए जा चुके हैं। महंगाई के इस दौर में मामूली भत्ते पर काम करना व परिवार चलाना काफी कठिन हो चुका है।

अब केवल उग्र संघर्ष ही एकमात्र विकल्प रह गया है जिसकी रूपरेखा बनाने के उद्देश्य से 14 जुलाई को जालंधर के देशभगत यादगार हाल में यूनियन की राज्य स्तरीय कन्वेंशन बुलाई गई है। इसकी अध्यक्षता पंजाब सीटू के महासचिव कामरेड रघुनाथ सिंह करेंगे। उन्होंने यूनियन की पदाधिकारियों से जालंधर में होने वाली कनवेंशन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर ब्लॉक कीरतपुर साहिब से ममता रानी सहित ब्लाक चमकौर साहिब से मोहनी व भरतगढ़ से उपाध्यक्ष सिमरनजीत कौर आदि ने भी विचार रखे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी