कैंप में ब्लड बैंक की टीम ने जुटाया 75 यूनिट रक्त

लायंस क्लब 321 डी आनंदपुर साहिब ने गुरुद्वारा घनइया जी में वार्षिक मेडिकल और रक्तदान कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 04:12 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 04:12 PM (IST)
कैंप में ब्लड बैंक की टीम ने जुटाया 75 यूनिट रक्त
कैंप में ब्लड बैंक की टीम ने जुटाया 75 यूनिट रक्त

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब

रेडक्रॉस के संस्थापक भाई घनइया जी की बरसी और श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित लायंस क्लब 321 डी आनंदपुर साहिब ने गुरुद्वारा घनइया जी में वार्षिक मेडिकल और रक्तदान कैंप लगाया। क्लब के अध्यक्ष दलजीत सिंह अरोड़ा की अगुआई में लगाए इस कैंप का उद्घाटन तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह जी ने रक्तदानियों के बैज लगाकर किया। इस मौके उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। क्लब के सेक्रेटरी विजय कुमार बताया कि भाई जैता जी सिविल अस्पताल की ओर से ब्लड बैंक के इंचार्ज बख्तावर राणा की अगुवाई में आई टीम ने 75 यूनिट रक्त एकत्र किया, जिसमें श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज और सिख मिशनरी कॉलेज का बड़ा योगदान रहा। इस मौके सीनियर लायन मेंबर कुलदीप सिंह भट्ठे वाले, प्रीतमपाल सिंह, संजय मजारा, हरदयाल सिंह पन्नू, अर्षविदर सिंह छबली, इंद्रजीत सिंह अरोड़ा, वरिदर कौशल, सुखविदर सिंह बिट्टू, अवतार सिंह, जगतार सिंह संघा, तजिदर सिंह चन्न, हरचरन सिंह बेदी, विजय सिंह बेदी, अजय कुमार, महेश कुमार, राजन गावा, सोनू अरोड़ा, गुरकीरत सिंह बावा, बाबा दिलबाग सिंह सेवापंथी, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मैनेजर जसबीर सिंह, खालसा कालेज के प्रिसिपल जसबीर सिंह, मैनेजर मनोहर सिंह, पीए हरदेव सिंह, प्रोफेसर जेपी सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी