प्लासी स्कूल को भेंट की एलसीडी

सामाजिक शिक्षा की अध्यापिका पुष्पिंदर पाल कौर ने स्कूल को एलसीडी भेंट की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 11:04 PM (IST)
प्लासी स्कूल को भेंट की एलसीडी
प्लासी स्कूल को भेंट की एलसीडी

जागरण संवाददाता, नंगल

शिक्षा को बेहतर व सुविधाजनक बनाकर अच्छे परिणाम लाने के मकसद से प्लासी गाव के सरकारी मिडल स्कूल में सामाजिक शिक्षा की अध्यापिका पुष्पिंदर पाल कौर ने स्कूल को एलसीडी भेंट की है। इस मौके पर मौजूद गणित विषय के ब्लॉक मैंटर सोहन सिंह चाहल व अंग्रेजी की ब्लॉक मैंटर वंदना देवी ने कहा कि अन्य अध्यापकों को भी शिक्षा के प्रचार-प्रसार व स्कूलों के अच्छे परिणामों को बरकरार रखने के लिए ऐसा सहयोग देते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि सरकारी स्कूलों को भी मॉडल स्कूलों की तरह सुविधाजनक व शिक्षा उपलब्ध करवाने के प्रति जरूरत के अनुसार बढि़या बनाया जाए। इस मकसद को सफल बनाने के लिए अध्यापिका पुष्पिंदर पाल कौर ने स्कूल को एलसीडी भेंट की है। इस एलसीडी से छात्र अच्छी शिक्षा हासिल कर मौजूदा व्यवस्था से अपडेट हो सकेंगे। इस दौरान गाव की सरपंच मनजीत कौर, हरबंस कुमार, संतोख सिंह, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र कौर, परमिंदर सिंह, बलदेव सिंह, तरसेम लाल, उर्मिला देवी, जसवंत कौर, अध्यापिका सपना गौतम, पीटीआइ जसपाल सिंह, आगनबाड़ी वर्कर जसविंदर कौर, हरपाल सिंह व सुखविंदर कौर आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी