उमेश को गिराने के चक्कर में खुद पीठ के बल गिरा जस्सा

घनौली में दंगल कमेटी सरसा नंगल ने ग्राम पंचायत के सहयोग से पांचवा छिज मेला करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 10:38 PM (IST)
उमेश को गिराने के चक्कर में खुद पीठ के बल गिरा जस्सा
उमेश को गिराने के चक्कर में खुद पीठ के बल गिरा जस्सा

संवाद सूत्र, घनौली: घनौली में दंगल कमेटी सरसा नंगल ने ग्राम पंचायत के सहयोग से पांचवा छिज मेला करवाया। कमेटी प्रधान सिमरनजीत सिंह सोनी और सरपंच तेजा सिंह की देखरेख में 150 के करीब पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस मौके प्रबंधकों ने झंडी की चार मुख्य कुश्तियां करवाई। इनमें प्रितपाल फगवाड़ा, सोनू चीमा, बिनीया जम्मू, मोनू दिल्ली में हुई दो कुश्तियां बराबरी पर रहीं। छोटा गनी होशियारपुर ने निशांत दिल्ली को लगभग आधे घंटे के मुकाबले में मात दी। मुख्य मुकाबला जस्सा पट्टी और उमेश मधुरा के बीच हुआ। इस मुकाबले के दौरान जस्सा पट्टी ने उमेश मथुरा को गिराने के लिए प्रयोग किए गए पैंतरों के दौरान जस्सा पट्टी खुद ही पीठ के बल गया और प्रबंधकों ने उमेश मथुरा को विजेता करार दे दिया गया। इस मौके हिमाचल प्रदेश से आई लड़कियों ने भी कुश्ती के जौहर दिखाए गए। जिला परिषद मेंबर नरिदर पुरी ने विधान सभा सपीकर राणा कंवरपाल सिंह के कोटे से दंगर कमेटी को एक लाख रुपये की सहायता देने का एलान किया गया। इस मौके मुख्य मेहमान रूप में पहुंचे संत परमजीत सिंह हंसाली, संत अवतार सिंह टिब्बी साहिब, जिला परिषद मेंबर नरिदर पुरी, एमडी गुरनाम सिंह झज्ज, जोत होटल, रणजीत सिंह भट्टी, चेयरमेन स्कूल मैनेजमेंट कमेटी नंगर सरसा, पूर्व सरपंच आसपुर गुरमीत सिंह, धन्ना सिंह बाठ माजरी गुज्जरां आदि उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी