किसान सभा ने फूंकीं केंद्रीय बजट की प्रतियां

कुल हिद किसान संघर्ष तालमेल कमेटी के आह्वान पर ऑल इंडिया किसान सभा पंजाब और जमहूरी किसान सभा पंजाब ने बस अड्डे के पास केंद्र के पास किए बजट की कॉपियां फूंककर रोष रैली निकाला ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 12:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 12:00 AM (IST)
किसान सभा ने फूंकीं केंद्रीय बजट की प्रतियां
किसान सभा ने फूंकीं केंद्रीय बजट की प्रतियां

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: कुल हिद किसान संघर्ष तालमेल कमेटी के आह्वान पर ऑल इंडिया किसान सभा पंजाब और जमहूरी किसान सभा पंजाब ने बस अड्डे के पास केंद्र के पास किए बजट की कॉपियां फूंककर रोष रैली निकाला । इस मौके रैली को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में किसानों और मजदूर वर्ग को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बहु राष्ट्रीय कंपनियों के दबाव में आकर अनाज की सरकारी खरीद से अपना हाथ पीछे खींच रही है। दूसरी तरफ बड़े- बड़े औद्योगिक घरानों को सरकार ने बजट में बड़ी छूट है। बजट के साथ देश में बेरोजगारी व महंगाई और बढ़ जाएगी। बजट में बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर ठगा गया है। इस मौके कामरेड दविदर कुमार नंगली, मोहन सिंह धमाणा, सुरजीत सिंह ढेर, हिम्मत सिंह नंगल, भजन सिंह संदोआ, हरजाप सिंह ढेर, शमशेर सिंह हवेली व सोहन सिंह बंगा सहित गुरनाम सिंह और हरी चंद गोहलनी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी