रयात बाहरा की खुशप्रीत ने जीता मिस पीटीसी पंजाबी 2018 का खिताब

रूपनगर रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की बीएड की छात्रा खुशप्रीत कौर (बैच 2018) ने मिस पीटीसी पंजाबी 2018 का खिताब जीतकर यूनिवर्सिटी और माता -पिता का नाम रोशन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 09:17 PM (IST)
रयात बाहरा की खुशप्रीत ने जीता मिस पीटीसी पंजाबी 2018 का खिताब
रयात बाहरा की खुशप्रीत ने जीता मिस पीटीसी पंजाबी 2018 का खिताब

जागरण संवाददाता, रूपनगर

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की बीएड की छात्रा खुशप्रीत कौर (बैच 2018) ने मिस पीटीसी पंजाबी 2018 का खिताब जीतकर यूनिवर्सिटी और माता -पिता का नाम रोशन किया। पीटीसी चैनल पिछले कई सालों से पंजाब के नौजवानों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए मौके प्रदान कर रहा है और यह मुकाबला भी इसका ही एक हिस्सा है। यह मुकाबला जीतने पर खुशप्रीत कौर को बहुत सारे वाउचर्स के इलावा विजेता इनामी राशि एक लाख रुपये नकद और एक सुंदर ताज पेश करके नवाजा गया। इस मुकाबले के कई राउंड अलग अलग शहरों में आयोजित किए गए थे। इस मुकाबले के लिए समय लगभग दो महीने था। खुशप्रीत कौर ने शानदार ढंग के साथ हर राउंड को पास किया और आखिरकार एक बेहतर प्रदर्शन करने के उपरांत इस ग्रैंड फिनाले में पहुंचकर मिस पीटीसी पंजाबी 2018 का खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में ऑडीशन, मेगा ऑडीशन, स्टूडियो राउंड, शारीरिक टास्क और ग्रैंड फिनाले शामिल थे। इसी तरह ग्रैंड फिनाले के भी तीन राउंड थे, जिसमें ब्राइडल वाक, डांस राउंड, प्रश्न -उत्तर राउंड। खुशप्रीत ने हर राउंड में अपने आप को साबित किया और कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखा जजों के दिल को जीता। खुशप्रीत कौर की इस प्राप्ति पर रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविदर सिंह बाहरा और रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा.दलजीत सिंह ने बधाई दी और भविष्य में भी ऐसीं प्राप्तियों के लिए शुभ कामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी