सुंदर लिखाई में पक्का बाग की काजल अव्वल

रूपनगर पंजाब शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार दिशा निर्देशों एवं जिला शिक्षाधिकारी प्राइमरी द¨वदर कुमार के मार्गदर्शन में सेंटर हेड टीचर मनजीत कौर की देखरेख में खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्लस्टर स्तर के मुकाबले करवाए गए जिनमें विभिन्न स्कूलों के प्री-प्राइमरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन मुकाबलों में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को ¨प्रसिपल कुल¨वदर ¨सह के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 10:01 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 10:01 PM (IST)
सुंदर लिखाई में पक्का बाग की काजल अव्वल
सुंदर लिखाई में पक्का बाग की काजल अव्वल

संवाद सहयोगी, रूपनगर

पंजाब शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार दिशा निर्देशों एवं जिला शिक्षाधिकारी प्राइमरी द¨वदर कुमार के मार्गदर्शन में सेंटर हेड टीचर मनजीत कौर की देखरेख में खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्लस्टर स्तर के मुकाबले करवाए गए जिनमें विभिन्न स्कूलों के प्री-प्राइमरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन मुकाबलों में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को ¨प्रसिपल कुल¨वदर ¨सह के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

प्राप्त किए गए परिणामों के अनुसार चौथी से पांचवीं कक्षा तक के सामान्य ज्ञान मुकाबले में सरकारी प्राइमरी स्कूल शामपुरा के बंटी कुमार ने पहला व सरकारी प्राइमरी स्कूल कैनाल कालोनी के राजेश कुमार ने दूसरा स्थान, इसी वर्ग के पंजाबी लिखित मुकाबले में सरकारी प्राइमरी स्कूल कैनाल कालोनी की हरजोत कौर ने पहला स्थान व सरकारी प्राइमरी स्कूल पक्का बाग के ओम प्रकाश ने दूसरा स्थान, अंग्रेजी कविता के ग्रुप ए, बी व सी में अर्षप्रीत हवेली कलां, शीतल हवेली कलां व गुरप्रीत कौर हवेली खुर्द ने अपने अपने ग्रुप में पहला, खालसा स्कूल के सुधांषू, आरती पक्का बाग व खालसा स्कूल की सानवी ने दूसरा स्थान, हिन्दी कविता के ग्रुप ए में किरण पक्का बाग ने ग्रुप बी में अस्तमस हवेली ने व ग्रुप सी में गांधी स्कूल की खुशबू ने अपने अपने ग्रुप में पहला स्थान, ग्रुप ए में खालसा स्कूल की अंशू ने, ग्रुप बी में डीएवी स्कूल के यश ने व ग्रुप सी में हवेली कलां के मशाद अहमद ने अपने अपने ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया।

इसी प्रकार पंजाबी में सुंदर लिखाई मुकाबले के ए ग्रुप में पक्का बाग के सरनू व ग्रुप बी में पक्का बाग की काजल ने पहला स्थान जबकि खालसा स्कूल की मनप्रीत कौर व हवेली कलां के सरनी ने दूसरा स्थान हासिल किया। हिन्दी के सुंदर लिखाई ग्रुप ए के मुकाबले में पक्का बाग की वर्षा ने पहला व हवेली कलां की फरहान ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार अंग्रेजी के सुंदर लिखाई ए ग्रुप के मुकाबले में हवेली कलां की फिजा ने पहला व खालसा स्कूल की जसकीरत कौर ने दूसरा स्थान जबकि ग्रुप बी में खालसा स्कूल के माही ¨सह ने पहला व हवेली कलां की अंजली ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए अपने अपने स्कूल व माता-पिता का नाम रौशन किया है। इस आयोजन को सफल बनाने में ¨प्रसिपल कुल¨वदर ¨सह सहित सीएचटी मनजीत कौर, हरप्रीत कौर हवेली कलां, रणजीत कौर खालसा स्कूल, सुखप्रीत कौर, कंचन बाला, कमलेश पक्का बाग, बल¨जदर कौर पक्का बाग, सत¨वदर कौर शामपुरा, पर¨मदर कौर हवेली खुर्द, मन¨जदर कौर, मनप्रीत कौर, मनीषा, अवतार ¨सह, सैफी कुमार व भारत भूषण आदि ने विशेष योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी