फलों को पकाने के लिए केमिकल का प्रयोग न करें

जिला मंडी अधिकारी जस¨वदर ¨सह धालीवाल ने अचानक रूपनगर सब्जी मंडी में फलों की जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Jul 2018 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jul 2018 10:36 PM (IST)
फलों को पकाने के लिए केमिकल का प्रयोग न करें
फलों को पकाने के लिए केमिकल का प्रयोग न करें

जागरण संवाददाता, रूपनगर

जिला मंडी अधिकारी जस¨वदर ¨सह धालीवाल ने अचानक रूपनगर सब्जी मंडी में फलों की जांच की। यह जांच मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत की गई तथा इस दौरान उन्होंने आम, पपीता आदि फलों की जांच की। इस मौके उन्होंने आढ़तियों को हिदायत की कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए तथा फलों को पकाने के लिए किसी भी प्रकार के केमिकल का प्रयोग करने से गुरेज किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी को भी लोगों की जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा तथा भविष्य में भी इस प्रकार की जांच जारी रहेगी। इस मौके आढ़तियों ने भी अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी हिदायतें का इमानदारी के साथ पालन किया जाएगा तथा अच्छे फलों को ही मार्केट में बेचने के लिए भेजा जाएगा। इस मौके मार्केट कमेटी के सचिव मनप्रीत ¨सह, ऑकशन रिकॉर्डर दर्शन ¨सह, रा¨जदर ¨सह, जस¨वदर ¨सह, सुख¨वदर ¨सह गिल, सब्जी मंडी आढ़ती एसोशिएशन के प्रधान रोहित कपूर, आढ़ती सु¨रदर ¨छदा, हनी, केवल, लांबा, विक्की आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी