आर्य अस्पताल की दूसरी ब्राच का किया उद्घाटन

नंगल हिमाचल के बाद पंजाब के कीरतपुर साहिब इलाके में भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के मकसद से आर्य ईएनटी अस्पताल की दूसरी ब्राच कीरतपुर साहिब में खोली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 12:09 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:09 AM (IST)
आर्य अस्पताल की दूसरी ब्राच का किया उद्घाटन
आर्य अस्पताल की दूसरी ब्राच का किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, नंगल: हिमाचल के बाद पंजाब के कीरतपुर साहिब इलाके में भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के मकसद से आर्य ईएनटी अस्पताल की दूसरी ब्राच कीरतपुर साहिब में खोली गई है। ब्राच का उद्घटन करते हुए जानी मानी शख्सियत स्वामी ज्ञान नाथ फक्कर रत्तेवाल वालों के साथ आए भूरीवाले संप्रदाय के संत आत्मानंद जी महाराज ने कहा कि यह खुशी की बात है कि लोगों को समय पर उपचार सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए उक्त संस्थान ने कीरतपुर साहिब में भी अपनी ब्राच खोल दी है। निश्चित रूप से इस केंद्र का अब ग्रामीण इलाकों विशेषकर हिमाचल के सीमावर्ती गावों को भी काफी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में डा. केआर आर्य, डा. शकुंतला आर्य, दीपक आर्य व प्रवीणता आर्य ने संतजनों का स्वागत करते हुए यह कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि बेहतर चिकित्सा सुविधाएं समय पर इस इलाके को उपलब्ध करवाई जाएं। समाज सेवा को भी प्राथमिकता बरकरार रखने की वचनबद्धता दोहराते हुए संस्थान के प्रबंधन ने यह दोहराया है कि समय-समय पर इस इलाके में नि:शुल्क मेडिकल चेकअप शिविर भी लगाए जाएंगे । स्वामी ज्ञान नाथ फक्कर ने कहा कि मानव जीवन बहुमूल्य है, इसलिए जीवन के हर एक क्षण को अच्छे कायरें में लगा कर मानवता की सेवा में योगदान देते रहना चाहिए तभी हम समाज को समरसता के धागे में पिरो कर स्वस्थ व समृद्ध बना सकते हैं।

chat bot
आपका साथी