गंदे नाले में आया उफान, स्कूल की दीवार गिरी

बारिश के बाद आए उफान से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान की चहारदिवारी गिर गई है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 10:41 PM (IST)
गंदे नाले में आया उफान, स्कूल की दीवार गिरी
गंदे नाले में आया उफान, स्कूल की दीवार गिरी

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब

शहर के गंदे नाले में बारिश के बाद आए उफान से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान की चहारदिवारी गिर गई है, जिससे स्कूल को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। शिव कुमार सहित राजेश कुमार, विपन कौड़ा, सुशील कौड़ा व सुरिदर कुमार ने कहा कि स्कूल की चहारदिवारी के साथ सटे इस नाले की सफाई न करवाए जाने के कारण यह दीवार गिरी है। उन्होंने कहा कि गांव डबवली वास से आनंदपुर साहिब हाइडल नहर पर बनी साइफन के रास्ते बारिश का सारा पानी इस बार इसी नाले में समाया है, क्योंकि बीबीएमबी की साइफन बंद पड़ी है, जिसके चलते स्कूल की दीवार गिर गई है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले ही सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई ग्रांट से स्कूल मैनेजमेंट ने इस दीवार का निर्माण करवाया गया था, ताकि स्कूल अंदर आवारा पशुओं के प्रवेश को रोकने के साथ साथ स्कूल की सुरक्षा सुनिश्चित बनाई जा सके। अगर नाले की समय पर सफाई करवाई होती, तो शायद इस दीवार को बचाया जा सकता था। नाले के ओवरफ्लो होने के बाद इसके गंदे पानी ने कुछ दुकानों को भी अपनी चपेट में लिया है जिससे दुकानदारों का भी काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने मांग की कि जहां स्कूल की चहारदिवारी के लिए ग्रांट उपलब्ध करवाई जाए, वहीं जिन दुकानदारों का नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा भी दिया जाए।

chat bot
आपका साथी