बैठक में एमसीएच अभियान की समीक्षा की

चमकौर साहिब के एसएमओ डा. गोबिद टंडन की अगुआई में समूह एलएचवीज व एएनएमज की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2022 04:43 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2022 05:23 PM (IST)
बैठक में एमसीएच अभियान की समीक्षा की
बैठक में एमसीएच अभियान की समीक्षा की

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: चमकौर साहिब के एसएमओ डा. गोबिद टंडन की अगुआई में समूह एलएचवीज व एएनएमज की बैठक हुई। बैठक में एसएमओ ने नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन चल रहे एमसीएच प्रोग्राम की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की सौ फीसदी रजिस्ट्रेशन यकीनी बनाई जाए और एंटीनेटल चेकअप भी यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि संस्थागत डिलीवरी सौ फीसदी यकीनी बनाया जाए। जिससे मां मौत दर और बाल मौत दर को घटाया जा सके। उन्होंने समूह एएनएमज को हिदायत की कि वह अपने एरिया में गर्भवती महिलाओं का फोलोअप करें और हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर जच्चा बच्चा दोनों की तंदुरुस्ती के लिए गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक खुराक संबंधी जागरूक किया जाए। जिससे जच्चा बच्चा दोनों तंदुरुस्त रहें और डिलीवरी समय कोई समस्या न आए और एचबीवाइसी प्रोग्राम के तहत बच्चों की सेहत जांचने के लिए घर का दौरान जरूर किया जाए और बच्चे की सेहत का मूल्यांकन किया जाए। इस मौके पर नागर सिंह मल्टीपर्पज हेल्थ सुपरवाइजर मेल, दविदर सिंह मल्टीपर्पज हेल्थ सुपरवाइजर, सुखविदर कौर एलएचवी, गुरजिदरजीत कौर एलएचवी, परविदर कौर एलएचवी और समूह एएनएमज उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी