बाल दिवस पर 14 सिविल अस्पताल में आयोजित होंगे चिकित्सा कार्यक्रम

सिविल अस्पताल नंगल में 14 नवंबर को बाल दिवस पर भव्य चिकित्सा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 04:57 PM (IST)
बाल दिवस पर 14 सिविल अस्पताल में आयोजित होंगे चिकित्सा कार्यक्रम
बाल दिवस पर 14 सिविल अस्पताल में आयोजित होंगे चिकित्सा कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, नंगल: पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के अधीन आ चुके लाला लाजपत राय सिविल अस्पताल नंगल में 14 नवंबर को बाल दिवस पर भव्य चिकित्सा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन सभी कार्यक्रमों के लिए शुरू की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए विशेष रूप से नंगल पहुंचे सिविल सर्जन डॉ. एचएन शर्मा ने बताया कि बाल दिवस के दिन यहा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों का उस कार्यक्रम के अंतर्गत चेकअप किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 31 बीमारियों की पहचान करके 0 से 18 वर्ष तक की आयु वाले बच्चे के होने वाले उपचार का सारा खर्चा हैल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन उक्त कार्यक्रम के तहत वहन करेगी। इसी दिन पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह विशेष रूप से इस कार्यक्रम में पहुंचकर बताएंगे कि किस तरह से अब सिविल अस्पताल नंगल इलाके के लिए वरदान साबित होने जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान श्री आनंदपुर साहिब कर्मभूमि वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान रविंद्र सिंह बिट्टा व उनके सहयोगी विक्रम सिंह राणा की टीम की ओर से चिकित्सा जाच शिविर का आयोजन होगा, जिसमें मरीजों को नि:शुल्क नजर के चश्मे ट्रस्ट की ओर से बाटे जाएंगे। पहले फ्री मेडिकल कैंप में व‌र्ल्ड डायबिटीज डे को समर्पित विशेषज्ञ डॉक्टर शुगर की बीमारी की रोकथाम संबंधी हेल्थ टॉक करेंगे। इस अवसर पर मौजूद सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. नरेश ने बताया कि 14 नवंबर के भव्य चिकित्सा कार्यक्रम की तैयारिया शुरू कर दी गई हैं। निश्चित रूप से इस कार्यक्रम का लाभ इलाके के हजारों लोग उठा सकेंगे। जल्द शुरू होगी जनेपा व इमरजेंसी सेवा सिविल सर्जन ने बताया कि जल्द ही सिविल अस्पताल में जनेपा व इमरजेंसी सेवा शुरू ोने जा रही है। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य कई योजनाओं का लाभ भी इलाका वासियों को सिविल अस्पताल में मिलने जा रहा है।

chat bot
आपका साथी