रयात बाहरा विश्वद्यिालय में अलजाइमर रोग पर किया मंथन

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ फार्मास्यूटीकल साइंसिज में एक गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 10:47 PM (IST)
रयात बाहरा विश्वद्यिालय में अलजाइमर रोग पर किया मंथन
रयात बाहरा विश्वद्यिालय में अलजाइमर रोग पर किया मंथन

जागरण संवाददाता, रूपनगर

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ फार्मास्यूटीकल साइंसिज ने वैज्ञानिकों की ओर से एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। कैरोलिसका इंस्टीट्यूट,स्टॉकहोम स्वीडन के सेंटर फॉर अलजाइमर रिसर्च के सहायक प्रो. डॉ. रजनीश कुमार ने अलजाइमर रोग के इलाज के लिए इलाज की खोज और विकास पर भाषण दिया। इसी तरह कैरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी, हमीरपुर के स्कूल ऑफ फार्मेसी के डीन और प्रिसिपल डॉ. जितेंद्र सिंह ने कुदरती उत्पादों की खोज के मौजूदा दृश्य को पेश किया। डॉ. रजनीश की रूचि का क्षेत्र प्रयोगात्मक और गणनात्मक दोनों तकनीकों का प्रयोग करते प्रोटीन के साथ छोटे अणु लिगांड की बातचीत के बुनियादी पहलुओं पर केंद्रित रहा। उन्होंने बी. फार्मेसी के खोज विद्वानों के साथ विचार विमर्श किया, जिसमें मास्टर्स, पीएचडी विद्यार्थियों और फेकल्टी सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस मौके डॉ. कुमार ने विद्यार्थियों को अपने खोज जीवन में उत्तम होने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कैरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी, हमीरपुर के स्कूल आफ फार्मेसी के डीन और प्रिसिपल डॉ. जितेंद्र सिंह ने फार्मेसी के क्षेत्र में उपलब्ध कैरियर के विकल्पों और फार्मेसी की भविष्य की संभावनाओं बारे जानकारी दी । रयात बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसिज के प्रमुख डॉ. गुरफतेह सिंह ने डॉ. रजनीश कुमार और डॉ. जितेंद्र सिंह का धन्यवाद किया। इससे पहले रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. दलजीत सिंह ने इस गेस्ट लेक्चर के लिए पहुंचने पर मेहमानों का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी