सफाई ना होने से परेशान लोगों ने जताया रोष

शहर के वार्ड नंबर एक में लोगों ने सफाई व्यवस्था में कथित अनदेखी को लेकर रोष व्यक्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 12:22 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 12:22 AM (IST)
सफाई ना होने से परेशान लोगों ने जताया रोष
सफाई ना होने से परेशान लोगों ने जताया रोष

जागरण संवाददाता, नंगल : शहर के वार्ड नंबर एक में लोगों ने सफाई व्यवस्था में कथित अनदेखी को लेकर रोष व्यक्त किया है। वार्ड के लोगों ने बताया कि आरे वाली गली व जस अस्पताल के पीछे करीब छह माह से सफाई नहीं करवाई गई है। ऐसे में झाड़ियों के कारण लोगों में डर का माहौल है। परेशान नागरिकों मुन्नी लाल जगोता, कर्ण मेहण, किट्टू कुमार, ज्योति ठाकुर, सोनिया, सुनील ठाकुर, राम कुमारी व कृष्ण कुमार ने कहा कि बरसात के मौसम के चलते झाड़िया लोगों के लिए दहशत बनी हुई हैं। ऐसे में सभी की माग है कि नगर कौंसिल बिना भेदभाव से जहा जल्द सफाई की ओर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि यहा सफाई ना होने के कारण किसी भी समय जहरीले साप जैसे जानवर बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं। इस इलाके में साप जैसे कीड़े मकोड़े आम घूमते देखे जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी