छह दिन पहले रखे नींव पत्थर को शरारती तत्वों ने तोड़ा

कुराली-रूपनगर मार्ग पर स्थित गांव खाबड़ा में सांसद द्वारा मुसाफिर शेल्टर के रखे नींव पत्थर को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़कर उसका पत्थर चोरी कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 09:46 PM (IST)
छह दिन पहले रखे नींव पत्थर को शरारती तत्वों ने तोड़ा
छह दिन पहले रखे नींव पत्थर को शरारती तत्वों ने तोड़ा

जागरण टीम, रूपनगर/कुराली

कुराली-रूपनगर मार्ग पर स्थित गांव खाबड़ा में सांसद द्वारा मुसाफिर शेल्टर के रखे नींव पत्थर को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़कर उसका पत्थर चोरी कर लिया। पंचायत ने इस संबंधी पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। नींव पत्थर का मलबा दिखाते हुए गांव की सरपंच कुलदीप कौर, पंच र¨जदर ¨सह, परमजीत ¨सह, आत्मा ¨सह आदि ने बताया कि सांसद प्रोफेसर प्रेम ¨सह चंदूमाजरा द्वारा 2 जून को गांव के प्राइमरी स्कूल के पास मुसाफिर शेल्टर बनाने संबंधी नींव पत्थर रखा था, लेकिन अगली रात को नींव पत्थर तोड़ दिया गया तथा इस में लगाया पत्थर चोरी कर लिया गया। उन्होंने बताया कि नींव पत्थर चोरी करने तथा तोड़फोड़ करने का काम गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने किया है। पुलिस स्टेशन ¨सघ भगवंतपुरा के एसएचओ सुखबीर ¨सह ने कहा कि पंचायत द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही बनती कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी