आढ़तियों ने किसान को एडवांस न देने की दी चेतावनी

धान की फसल की अदायगी और लिफ्टिंग धीमी गति से होने पर सरकार की कड़े शब्दों में निदा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 06:30 AM (IST)
आढ़तियों ने किसान को एडवांस न देने की दी चेतावनी
आढ़तियों ने किसान को एडवांस न देने की दी चेतावनी

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: आढ़ती एसोसिएशन चमकौर साहिब की बैठक प्रधान मेजर सिंह मांगट की अध्यक्षता में हुई। इसमें खरीद की गई धान की फसल की अदायगी और लिफ्टिंग धीमी गति से होने पर सरकार की कड़े शब्दों में निदा की गई। बैठक के दौरान मांगट ने कहा कि लिफ्टिंग धीरे होने से आढ़ती वर्ग बहुत परेशान है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने आने वाले दिनों में खरीद की गई धान की फसल, आढ़तियों की आढ़त और मजदूरों की मजदूरी उनके खातों में न डाली गई, तो आढ़ती 30 नवंबर से किसी भी किसान को एडवांस राशि नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में धान की बोरियां मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ी हैं। मौसम के बिगड़ते हालात इस समस्या को और गंभीर बना रहे हैं। इस कारण मंडी में पड़ी धान की गुणवत्ता के भी खराब होने का डर बना हुआ है। वहीं बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि इसी दिन दोबारा बैठक की जाएगी और कड़े फैसले लेकर सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा। इस मौके मनजीत सिंह कंग, केहर सिंह दुग्गरी, उज्जल सिंह, सुखविदर सिंह महतोत, अवतार सिंह, प्रवेश कुमार, कमलजीत रंधावा, हरशरन सिंह कंधोला, सोहन लाल, भाग सिंह, गुरमीत सिंह, अवतार सिंह ढिल्लों, जस्सी

बेला, हरनाम सिंह व बहादुर सिंह आदि आढ़ती भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी