फसलों के मुआवजे के लिए 30 तक खाता नंबर जमा करवाएं किसान

लघु सचिवालय में शनिवार को डीसी सोनाली गिरी ने उपमंडल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक में खराब हुई फसलों को लेकर किसानों को बांटे जा रहे मुआवजे की स्थिति के बारे विस्तृत रूप से जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 03:26 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 03:26 PM (IST)
फसलों के मुआवजे के लिए 30 तक खाता नंबर जमा करवाएं किसान
फसलों के मुआवजे के लिए 30 तक खाता नंबर जमा करवाएं किसान

संवाद सहयोगी, रूपनगर : लघु सचिवालय में शनिवार को डीसी सोनाली गिरी ने उपमंडल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक में खराब हुई फसलों को लेकर किसानों को बांटे जा रहे मुआवजे की स्थिति के बारे विस्तृत रूप से जायजा लिया। उपमंडल मैजिस्ट्रटों ने डीसी को बताया कि जिले के कुछ किसान मुआवजे की रकम काफी कम होने के कारण मुआवजा हासिल करने के लिए अपने खाता नंबर एसडीएम दफ्तरों में उपलब्ध ही नहीं करवा रहे जिसके चलते सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई मुआवजा राशिी पूरी तरह से बांटी नहीं जा सकी है। कई किसान तो ऐसे भी हैं जिनकी संबंधित गांव में रिहायश तक नहीं है जिसके चलते ऐसे किसानों को भी मुआवजा राशि उपलब्ध करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डीसी ने जिलेभर के किसानों से अपील की कि वे मुआवजा राशि हासिल करने के लिए 30 जून तक संबंधित एसडीएम दफ्तर में बैंक खाते के नंबर उपलब्ध करवाएंष उन्होंने स्पष्ट किया कि जो किसान 30 जून तक एसडीएम दफ्तरों में अपने बैंक खाते के नंबर उपलब्ध नहीं करवाएंगे उनकी मुआवजा राशी पंजाब सरकार को लौटा दी जाएगी जिसके बाद संबंधित किसान मुआवजे का क्लेम नहीं कर सकेगा।

chat bot
आपका साथी