मौसम की मार से मुरझाए किसानों के चेहरे

इलाके में वीरवार रात को रुक रुककर हुई बारिश व चले तेज तूफान से किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 12:28 AM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 12:28 AM (IST)
मौसम की मार से मुरझाए किसानों के चेहरे
मौसम की मार से मुरझाए किसानों के चेहरे

जागरण टीम, आनंदपुर साहिब, नूरपुरबेदी : इलाके में वीरवार रात को रुक रुककर हुई बारिश व चले तेज तूफान से किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं। इससे सबसे ज्यादा नुकसान श्री आनंदपुर साहिब के साथ लगते गांवों हजारा लोदीपुर, निक्कूवाल, चंडेसर, बीकार, सजमौर, बासोवाल, सदेवाल, गंगूवाल व सूरेवाल में हुआ है। गंगूवाल और बीकापुर के किसानों गुरभाग सिंह, कर्म चंद, खुशी राम व सतनाम सिह ने कहा कि पिछले हुई बारिश से फसलों को थोड़ा नुकसान हुआ था, लेकिन वीरवार रात हुई बारिश और तेज आंधी से गेहूं की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है। इसके अलावा आम के पेड़ों आए बौर भी नीचे गिर गया है। वहीं नूरपुरबेदी में भी बारिश से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इस बार किसानों को गेहूं की फसल काफी अच्छी होने की आस थी, लेकिन मौसम के बदले मिजाज ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया । इलाके के विभिन्न गांवों के किसानों ने बताया कि तेज हवा के कारण गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है। गांव नंगल के किसान सुखविदर सिंह ने बताया कि उसके दस एकड़ खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। वहीं अन्य किसानों में जीत सिंह, जसवीर सिंह, केवल सिंह, अवतार सिंह व सुरिदंर सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग की कि सरकार इलाके में गिरदावरी करवाकर उन्हें नुकसान का उचित मुआवजा दे।

chat bot
आपका साथी