श्री गुरु हरीकृष्ण पब्लिक स्कूल में करवाया सेमिनार

श्री गुरु हरीकृष्ण पब्लिक स्कूल आनंदपुर साहिब में प्रकाश पर्व को समर्पित सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 11:29 PM (IST)
श्री गुरु हरीकृष्ण पब्लिक स्कूल में करवाया सेमिनार
श्री गुरु हरीकृष्ण पब्लिक स्कूल में करवाया सेमिनार

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: श्री गुरु हरीकृष्ण पब्लिक स्कूल आनंदपुर साहिब में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित सेमिनार करवाया गया, जिसमें कर्नल जयवंश सिंह ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की। सेमिनार में इकबाल सिंह लालपुरा (शिरोमणि सिख साहित्यकार), प्रिसिपल सुरिदर सिंह (मेंबर एसजीपीसी), प्रोफेसर फुम्मण सिंह, अवतार सिंह टोहड़ा, जत्थेदार संतोख सिंह, प्रीतम सिंह (सेवानिवृत्त मैनेजर) व पंडित हरी ओम शर्मा ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों में लेक्चर मुकाबले करवाए गए, जिसमें एसजीएस खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनंदपुर साहिब, श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल आनंदपुर साहिब और श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल (बीबी मुल्ला देवी), कीरतपुर साहिब के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सेमिनार में विद्वानों ने गुरु नानक देव जी के जीवन के अलग- अलग पहलुओं बारे विस्तार सेजानकारी दी। कर्नल जय वंश सिंह ने भी गुरमति विचार साझे किए। लेक्चर मुकाबले में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को इकबाल सिंह जी लालपुरा (शिरोमणि सिख साहित्यकार) एवं कर्नल जयवंश सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके प्रिसिपल सुखपाल कौर वालिया, प्रिसिपल मनाली सिंह, महिदर सिंह वालिया (पूर्व प्रधान,नगर कौंसिल आनंदपुर साहिब), सरबजीत सिंह रेनू, हरजीत सिंह, कुलदीप सिंह बंगा व प्रीतपाल सिंह, बघेल सिंह बावा भी मौजूद थे। वहीं हरदीप सिंह लोधीपुर, कैप्टन तरसेम सिंह, नीसा गर्ग, सरताज सिंह,सुनील कुमार, कंवलजीत कौर, नरिदर कौर, ममता देवी, सपना, दीपांजली, आशु, शांति देवी, सतिदर कौर, जसप्रीत कौर व राजिदर कौर आदि ने सेमिनार में उपस्थिति दर्ज करवाई।

chat bot
आपका साथी