भाखड़ा बाध में घटी पानी की आवक

धौलाधार के हिमखंडों तक फैले भाखड़ा बाध के कैचमेंट एरिया में शुरू हो चुकी बर्फबारी के कारण बाध में पानी की आवक कम हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 03:51 PM (IST)
भाखड़ा बाध में घटी पानी की आवक
भाखड़ा बाध में घटी पानी की आवक

सुभाष शर्मा, नंगल: धौलाधार के हिमखंडों तक फैले भाखड़ा बाध के कैचमेंट एरिया में शुरू हो चुकी बर्फबारी के कारण बाध में पानी की आवक कम हो गई है। इस बार नवंबर माह में बारिश न होने की वजह से भी पहले ही पानी की आवक में लगातार गिरावट जारी रही है। अब बर्फबारी के चलते पानी की आवक और कम हो गई है। भाखड़ा बाध के नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार को दर्ज आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घटे के दौरान पानी की आवक 7573 क्यूसिक दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल का यह ग्राफ 7965 क्यूसिक था। बता दें कि इस समय बाध का जलस्तर 1630.17 फीट है, जबकि पिछले साल इस दिन बाध का जलस्तर 1656.57 फीट था। इसी प्रकार बर्फबारी का असर अन्य बाधों के जलाशयों पर भी पड़ा है। रणजीत सागर बाध में पिछले साल पानी की आवक जो 2354 क्यूसिक थी, वह कम होकर 1970 क्यूसिक रह गई है । पौंग बाध में भी पानी की आवक इस समय 1889 क्यूसिक तक पहुंच गई है। पिछले साल इस बाध में इस दिन पानी की आवक 2657 क्यूसिक थी। हालाकि भाखड़ा बाध जैसे बड़े जलाशय में इस समय पानी काफी मात्रा में जमा है, जिसके चलते आने वाले दिनों में बिजली व पानी के संकट की कोई आशका नहीं है। फिर भी पानी की लगातार कम दर्ज की जा रही आवक के चलते कहीं न कहीं आने वाले दिनों में भी इसका असर बिजली निर्माण और पानी की आपूर्ति पर आशिक रूप से भी पड़ सकता है।

chat bot
आपका साथी