जल सप्लाई स्कीम का बोर खराब, लोगों ने पानी के लिए खड़काए बर्तन

घनौली गांव नूहों और रतनपुरा की जल सप्लाई स्कीम ठप हो जाने से दोनों गांवों के वासियों में पीने वाले साफ पानी के लिए हाहाकार मचा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 12:22 AM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 12:22 AM (IST)
जल सप्लाई स्कीम का बोर खराब, लोगों ने पानी के लिए खड़काए बर्तन
जल सप्लाई स्कीम का बोर खराब, लोगों ने पानी के लिए खड़काए बर्तन

संवाद सूत्र, घनौली: गांव नूहों और रतनपुरा की जल सप्लाई स्कीम ठप हो जाने से दोनों गांवों के वासियों में पीने वाले साफ पानी के लिए हाहाकार मचा है। गांव नूहों की सरपंच अमरजीत कौर, रतनपुरा की सरपंच जसवीर कौर व समाज सेविका जसप्रीत कौर जस्सी की अगुआई में लोगों ने पानी न मिलने पर खाली बाल्टियां व बर्तन लेकर की नारेबाजी कर रोष जताया। मौके पर गांव नूहों और रतनपुरा के वासी नंबरदार गुरनाम सिंह, ज्ञानी सुरिदर सिंह, मनोहर सिंह, सीमा रानी, कृष्ण गोपाल शर्मा, सौरव जोशी, अकांशा शर्मा, सविता देवी ने कहा कि जबसे नूहों और रतनपुरा की जल सप्लाई स्कीम बनी है, तब से ही यह विवादों में घिरी हुई है । स्कीम से दोनों गांवों के लोगों को कभी भी पीने वाले पानी की सही सप्लाई नहीं हुई। पिछले दो माह में स्कीम का बोर दो बार खराब हो चुका है। लोगों को पीने वाले पानी के लिए इधर- उधर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों गांवों के निकट एक सीमेंट फैक्ट्री और थर्मल प्लांट लगे हुए हैं । इनसे होने वाले प्रदूषण के कारण लोगों को अपने घरों में बोर करवाना संभव नहीं है। लोगों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की कि जब तक नए बोर का प्रबंध नहीं हो जाता, तब तक दोनों गांव के वासियों को पानी के टैंकरों से पीने वाले पानी की सप्लाई मुहैया करवाई जाए। वहीं इस बारे में डीसी सोनाली गिरी ने कहा कि लोगों की समस्या का तुरंत योग्य समाधान किया जाएगा। नया बोर करवाना पडे़गा सरपंच अमरजीत कौर और सरपंच जसवीर कौर ने बताया कि जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के अधिकारियों ने बोर को कैमरों और कंप्रेशरों से चेक करवाने के उपरांत बताया कि अब इस स्कीम के बोर को चलाना असंभव है। यहां नया बोर ही करना पड़ेगा। इस के लिए कम से कम दो माह का इंतजार करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी