खोखे हटाने पर सड़क पर उतरे संचालक

आम आदमी पार्टी हलका चमकौर साहिब द्वारा जहां सुंदरीकरण प्रोजेक्ट तहत हटाए गए खोखों के मालिकों को साथ लेकर पंजाब सरकार कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और नगर पंचायत के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते नारेबाजी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 07:03 PM (IST)
खोखे हटाने पर सड़क पर उतरे संचालक
खोखे हटाने पर सड़क पर उतरे संचालक

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब : आम आदमी पार्टी हलका चमकौर साहिब द्वारा जहां सुंदरीकरण प्रोजेक्ट तहत हटाए गए खोखों के मालिकों को साथ लेकर पंजाब सरकार, कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और नगर पंचायत के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते नारेबाजी की गई। हलका इंचार्ज डॉ. चनरजीत सिंह की अध्यक्षता में इकट्ठे हुए दुकानदारों ने कहा कि बिना नोटिस देते उनको उजाड़ दिया गया है।

उन्होंने कहा कि दो माह से क‌र्फ्यू और अब हाकिमों न उनकी कमर तोड़ दी है। दुकानदारों ने कहा कि हम सुंदरीकरण प्रोजेक्ट के विरोध में नहीं है, लेकिन पहले हमारे रोजगार का इंतजाम जरूर कर देना चाहिए था। इस मौके पर डॉ.चरनजीत सिंह ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को एक मांगपत्र लिखकर दुकानदारों की परेशान से वाकिफ करवाया है। उन्होंने कहा कि यह गरीब दुकानदार पिछले 20-25 वर्षों से इन खोखों में अपनी रोजी रोटी चला रहे थे। लेकिन प्रशासन द्वारा बिना नोटिस देते हुए उनके खोखो, दुकानों पर जेसीबी मशीन चला दी। डॉ. चरनजीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार इन पीड़ित दुकानदारों के किए गए नुक्सान का मुआवजा दे और दुकानदारी चलाने के लिए जगह भी मुहैया करवाए। आप द्वारा राजपाल पंजाब, कैबिनेट मंत्री स्थानिक सरकारें पंजाब, सांसद भगवंत मान, विरोधी धिर के नेता हरपाल सिंह चीमा और डीसी रूपनगर को भी पत्र भेजकर इस मामले संबंधी वाकिफ करवाया और गरीब दुकानदारों के लिए इंसाफ की मांग भी की गई। इस मौके पर प्रशोतम सिंह माहल, गुरचनर सिंह माणेमाजरा, मोहन सिंह, बलजिदर सिंह, करमजीत सिंह, गुरदर्शन सिंह, सतकरतार सिंह बब्बी, अनवर, गरनदीप सिंह,गुरप्रीत सिंह, निर्मल सिंह छोटा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी