सतलुज में डूबे देहलां के गुरमिंदर का शव नंगल नहर से बरामद

शहर के निकट हिमाचल के जिला ऊना में पड़ते ब्रह्माहुति मंदिर के घाट पर गत 4 जून सोमवार को दोपहर के समय डूबे नौजवान का शव शुक्रवार को नंगल की नहर में तैरता मिला। सुबह करीब 11 बजे जैसे ही शहीद भगत सिंह नगर के पास नहर में शव तैरता दिखा, तो फौरन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 09:45 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 09:45 PM (IST)
सतलुज में डूबे देहलां के गुरमिंदर का शव नंगल नहर से बरामद
सतलुज में डूबे देहलां के गुरमिंदर का शव नंगल नहर से बरामद

जागरण संवाददाता, नंगल

शहर के निकट हिमाचल के जिला ऊना में पड़ते ब्रह्माहुति मंदिर के घाट पर गत 4 जून सोमवार को दोपहर के समय डूबे नौजवान का शव शुक्रवार को नंगल की नहर में तैरता मिला। सुबह करीब 11 बजे जैसे ही शहीद भगत सिंह नगर के पास नहर में शव तैरता दिखा, तो फौरन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद शव को निकाला गया। नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड नया नंगल इकाई में कार्यरत सीनियर ऑपरेटर जीएस ग्रेवाल का 23 वर्षीय बेटा गुरमिंदर सिंह गत सोमवार दोपहर के समय अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। देखते ही देखते वे सतलुज के ऊफान की चपेट में आ गया था। लगातार दरिया में डूबे गुरमिंदर सिंह को ढूंढने की कोशिश की जा रही थी। हिमाचल के जिला ऊना के गांव देहलां में रहने वाले जीएस ग्रेवाल के बेटे का शव मिलने के बाद एक बार फिर एनएफएल क्षेत्र व उनके गांव में शोक की लहर है। डूब कर दम तोड़ने वाला गुरमिंदर हिमाचल में ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से बीएससी की पढ़ाई कर रहा था।

chat bot
आपका साथी