जल्द मजबूत किए जाएंगे दरिया के किनारे

डीसी रूपनगर सोनाली गिरि ने संभावित बाढ़ के मद्देनजर सतलुज दरिया के किनारे पड़ते गांवों फूल कलां खैराबाद बुधकी नदी का बांध और आइआइटी से लगते एरिया का दौरा कर संभावित बाढ़ से बचाव संबंधी किए जा रहे प्रबंधों का जायजा जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 10:57 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:07 AM (IST)
जल्द मजबूत किए जाएंगे दरिया के किनारे
जल्द मजबूत किए जाएंगे दरिया के किनारे

जागरण संवाददाता, रूपनगर :

डीसी रूपनगर सोनाली गिरि ने संभावित बाढ़ के मद्देनजर सतलुज दरिया के किनारे पड़ते गांवों फूल कलां, खैराबाद, बुधकी नदी का बांध और आइआइटी से लगते एरिया का दौरा कर संभावित बाढ़ से बचाव संबंधी किए जा रहे प्रबंधों का जायजा जा सके। इस दौरान उनके साथ एडीसी दीपशिखा और पंजाब यूथ कांग्रेस प्रधान बरिदर सिंह ढिल्लों भी थे।

डीसी ने गांव फूल कलां में गांव वासियों से अपील की कि निकासी नाला और छप्पड़ की सफाई करवाने और गंदे पानी की निकासी के लिए पाइपों से प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि पिछले साल बाढ़ दौरान पानी का स्तर बढ़ने के कारण जिन गांवों में पानी की मार पड़ी थी। उन गांव में कोशिश की जा रही है कि दरिया के किनारों को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि गांववासियों से विचार विमर्श किया जा रहा है, ताकि बाढ़ दौरान किसी भी तरह का जान और माल के नुक्सान से बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि पिछले बाढ़ दौरान कई स्थानों से पानी की मार पड़ने के कारण सतलुज दरिया के किनारों का कटाव हो गया था। इन गांवों में बांधों को मजबूत करने संबंधी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि बांध को ऊंचा करके मजबूत बनाया जा रहा है। जिससे कि गांवों में पानी दाखिल न हो सके।

उन्होंने कहा कि प्रशासन को जहां सतलुज दरिया के किनारों को मजबूत करने की जरूरत है। वहीं किनारों को मजबूत करने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा योजनाबंद तरीके से संभावित बाढ़ की रोकथाम के लिए काम किया जा रहा है। इससे अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा इस ढंग से योजना रखी जा रही है कि अगर बाढ़ आती है तो मौके पर किस तरह से कार्य किया जाए। इस मौके पर एक्सइएन ड्रेनज दमनदीप और विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी